स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो 2023 में कारों की बिक्री का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में 2,600 कारों की बिक्री की थी। वोल्वो कार इंडिया ने भारत में सी40 रीचार्ज मॉडल उतारा है। इलेक्ट्रिक वाहन खंड में यह कंपनी का दूसरा मॉडल है।
वोल्वो कार्स इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि पिछले सात से नौ महीनों के दौरान एक्ससी 40 को लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मल्होत्रा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि यह कार देश में लग्जरी ईवी बाजार में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी दर्ज कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल वोल्वो इंडिया की बिक्री इसका 26-27 प्रतिशत योगदान रहा है। सी40 रीचार्ज के बाजार आने के बाद कंपनी को साल की दूसरी छमाही में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मल्होत्रा ने उम्मीद जताई कि उनकी कंपनी 2018 में दर्ज बिक्री का आंकड़ा पार कर लेगी।