कंपनियां

Vodafone ने Indus Towers में बेची पूरी हिस्सेदारी, जुटाए 2,800 करोड़ रुपये

Vodafone ने प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 10, 2025 | 4:59 PM IST

ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

Indus Towers का शेयर लगभग 3% गिरा

टेलीकॉम कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने घोषणा की है कि उसने इंडस टावर्स लिमिटेड (“इंडस”) में अपनी शेष 7.92 करोड़ शेयरों की बिक्री सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ये शेयर इंडस की कुल जारी शेयर पूंजी का 3.0 प्रतिशत हैं। यह बिक्री 5 दिसंबर 2024 को एक त्वरित बुक बिल्ड ऑफरिंग के माध्यम से की गई।

कंपनी के पास अपनी अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से तीन प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

BSE पर, इंडस टावर्स का शेयर 2.90 प्रतिशत की गिरावट लेकर 320.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Also read: Closing bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाया, सेंसेक्स 241 अंक टूटा; निफ्टी 23,500 के नीचे फिसला

Vodafone ने VI में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “शेष राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का उपयोग शेयरों के तरजीही आवंटन (पूंजी वृद्धि) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI) में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया है, जिससे VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है।”

वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन से जुटाई गई इस पूंजी से प्राप्त राशि का उपयोग इंडस को सेवा समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है।

First Published : January 10, 2025 | 4:03 PM IST