facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Vodafone ने Indus Towers में बेची पूरी हिस्सेदारी, जुटाए 2,800 करोड़ रुपये

Vodafone ने प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

Last Updated- January 10, 2025 | 4:59 PM IST
Vodafone exits Indus Towers, raises Rs 2,800 cr; clears Rs 890 cr dues Vodafone ने प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है। वोडाफोन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इंडस टावर्स में 7.92 करोड़ शेयर या तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है और इससे प्राप्त राशि में से 890 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणदाताओं का बकाया चुकाने में किया है।

Indus Towers का शेयर लगभग 3% गिरा

टेलीकॉम कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने घोषणा की है कि उसने इंडस टावर्स लिमिटेड (“इंडस”) में अपनी शेष 7.92 करोड़ शेयरों की बिक्री सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। ये शेयर इंडस की कुल जारी शेयर पूंजी का 3.0 प्रतिशत हैं। यह बिक्री 5 दिसंबर 2024 को एक त्वरित बुक बिल्ड ऑफरिंग के माध्यम से की गई।

कंपनी के पास अपनी अप्रत्यक्ष पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और ऊषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड के माध्यम से तीन प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

BSE पर, इंडस टावर्स का शेयर 2.90 प्रतिशत की गिरावट लेकर 320.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

Also read: Closing bell: आईटी स्टॉक्स में तेजी ने बाजार को बड़ी गिरावट से बचाया, सेंसेक्स 241 अंक टूटा; निफ्टी 23,500 के नीचे फिसला

Vodafone ने VI में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “शेष राशि (19.1 अरब रुपये या 22.5 करोड़ डॉलर) का उपयोग शेयरों के तरजीही आवंटन (पूंजी वृद्धि) के माध्यम से वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI) में 1.7 अरब इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए किया गया है, जिससे VI में वोडाफोन की हिस्सेदारी 22.56 प्रतिशत से बढ़कर 24.39 प्रतिशत हो गई है।”

वोडाफोन आइडिया ने वोडाफोन से जुटाई गई इस पूंजी से प्राप्त राशि का उपयोग इंडस को सेवा समझौते के बकाया भुगतान के लिए किया है।

First Published - January 10, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट