facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Vodafone Idea: 25,000 करोड़ रुपये की देरी से Vi की वित्तीय सेहत पर मंडराया खतरा

Vi ने नवंबर के अंत तक जरूरी फंड जुटाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन AGR याचिका खारिज होने के बाद यह प्रक्रिया अब और धीमी हो सकती है।

Last Updated- November 16, 2024 | 12:44 PM IST
vodafone idea
Representative Image

वोडाफोन आइडिया (Vi) को 25,000 करोड़ रुपये के डेट फंडिंग प्लान में देरी के कारण बड़ा झटका लगा है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद संकट और बढ़ गया है।

AGR बकाया ने बढ़ाई वित्तीय चुनौती
कंपनी पर AGR बकाया के रूप में 70,320 करोड़ रुपये का भारी कर्ज है। सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने AGR बकाया की दोबारा गणना की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी थी। इससे कंपनी को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने की उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा।

भविष्य में भारी वित्तीय दबाव की संभावना
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार जल्द कदम उठाकर Vi की कुछ बकाया राशि को इक्विटी में बदल सकती है।
कंपनी को मार्च 2026 तक सरकार को 29,000 करोड़ रुपये और मार्च 2027 तक 43,000 करोड़ रुपये चुकाने हैं। यह भुगतान सितंबर 2025 में AGR बकाया पर दिए गए स्थगन (मोराटोरियम) की समाप्ति के बाद शुरू होगा।

नवंबर तक फंड जुटाने की योजना अधर में
Vi ने नवंबर के अंत तक जरूरी फंड जुटाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन AGR याचिका खारिज होने के बाद यह प्रक्रिया अब और धीमी हो सकती है। बढ़ते कर्ज और रिलायंस जियो व भारती एयरटेल जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के कारण कंपनी के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है।

सरकार और अन्य सह-मालिकों की भूमिका
सरकार, जिसके पास Vi में 23.15% हिस्सेदारी है, कंपनी की वित्तीय स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभा रही है। आदित्य बिड़ला ग्रुप (14.76%) और वोडाफोन ग्रुप (22.56%) भी इसके सह-मालिक हैं।

4जी और 5जी विस्तार की योजना पर असर
कंपनी को अगले तीन सालों में 50,000-55,000 करोड़ रुपये की पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) योजना को पूरा करना है। इसका उद्देश्य 4जी सेवाओं का विस्तार और प्राथमिक बाजारों में 5जी सेवाओं की शुरुआत करना है। लेकिन फंडिंग में देरी से इस योजना पर सवाल उठ रहे हैं।

AGR राहत और बैंक गारंटी पर स्पष्टता जरूरी
Vi के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि बैंक सरकार से AGR बकाया पर राहत और बैंक गारंटी (BG) माफ करने को लेकर स्पष्टता मांग रहे हैं। जब तक इन पर स्थिति साफ नहीं होती, बैंक कर्ज देने से हिचक रहे हैं।

कर्ज को इक्विटी में बदलने की योजना
कंपनी नकदी की कमी को पूरा करने के लिए सरकार के साथ कर्ज को इक्विटी में बदलने (डेब्ट-टू-इक्विटी कन्वर्जन) की योजना बना रही है। इसके अलावा, कंपनी 2022 से पहले खरीदे गए स्पेक्ट्रम पर बैंक गारंटी की शर्त हटाने की भी मांग कर रही है। अगर यह मांग मानी जाती है, तो कंपनी को अगले कुछ महीनों में 24,746 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जुटाने के दबाव से राहत मिल सकती है।

First Published - November 16, 2024 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट