facebookmetapixel
₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पद

दिसंबर में पटरी से नीचे रहा वाहन बाजार

Last Updated- December 09, 2022 | 9:23 PM IST

मुफलिसी के दौर से गुजर रहे भारतीय वाहन उद्योग के लिए दिसंबर में सेनवैट कटौती की दवा भी कोई करिश्मा नहीं कर सकी ।


 साल के आखिरी महीने में भी देसी ग्राहकों ने इन कंपनियों को ज्यादा भाव नहीं दिया और बिक्री के आंकड़े पटरी से उतरे ही रहे।

दिसंबर 2007 के मुकाबले पिछले महीने घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में तकरीबन 18.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़े बताते हैं कि वाणिज्यिक और दोपहिया कंपनियों की हालत तो दिसंबर में बेहद बुरी रही। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में अप्रैल से दिसंबर 2008 के बीच लगभग 15.52 फीसदी की कमी रही।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में अप्रैल-दिसंबर 2008 के दौरान तो 1.85 फीसदी का इजाफा हुआ, लेकिन दिसंबर महीने में यह दिसंबर 2007 के मुकाबले तकरीबन 15.43 फीसदी कम हो गई। सेनवैट कटौती की वजह से सभी कंपनियों ने अपने तमाम मॉडलों की कीमतें कम की थीं।

लेकिन उनकी बिक्री में भी दिसंबर 2007 के मुकाबले लगभग 13.86 फीसदी की कमी रही। 2007 के दिसंबर महीने में यात्री कारों की बिक्री का आंकड़ा 88,272 रहा था, लेकिन पिछले महीने महज 82,105 कारें ही बिक सकीं।

हालांकि कॉम्पैक्ट, ए 4 और लक्जरी कारों की बिक्री के आंकड़े कम रहे, लेकिन मिडसाइज और प्रीमियम यानी ए 5 कारों की बिक्री दिसंबर महीने में अच्छी खासी बढ़ी। मिडसाइज कारों की बिक्री दिसंबर 2007 में 12,316 रही थी, लेकिन पिछले महीने यह आंकड़ा 14,823 हो गया।

इसी तरह प्रीमियम कारों की बिक्री का आंकड़ा भी 444 से बढ़कर 483 हो गया। दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों की बिक्री में दिसंबर महीने में कमी देखी गई। पिछले महीने कुल 335,820 मोटरसाइकिलों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई, जबकि दिसंबर 2007 में यही आंकड़ा 435,925 था।

दिलचस्प बात है कि स्कूटर को पसंद करने वाले दिसंबर के महीने में बढ़ते दिखाई पड़े। 2007 के दिसंबर में केवल 77,494 स्कूटर खरीदे गए थे, लेकिन पिछले महीने कुल 90,247 स्कूटर बेचे गए।

मंद रही बिक्री की रफ्तार

श्रेणी                                  2007                           2008

यात्री कार                        88,272                        82,105
यूटिलिटी वाहन              17,969                       10,046
वाणिज्यिक वाहन          42,961                      17,920
दोपहिया                          545,485                    461,302
तिपहिया                         26,823                       19,048

* आंकड़े घरेलू बिक्री के   
** दिसंबर महीने के लिए

First Published - January 12, 2009 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट