facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Vedanta Share Price: वेदांता की याचिका पर सुनवाई शुरू, शेयर में आया उछाल

Vedanta Share Price: 21 फरवरी 2024 को सुप्रीम कोर्ट में कॉपर स्मेल्टर प्लांट में ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए वेदांता की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई।

Last Updated- February 21, 2024 | 12:49 PM IST
vedanta share price

Vedanta Share Price: आज यानी 21 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में वेदांता की याचिका पर सुनवाई शुरू हुई। वेदांता ने तमिलनाडु में कॉपर स्मेल्टर प्लांट में ऑपरेशन फिर से शुरू करने के लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी। इस खबर के बाद से ही बुधवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है।

सुबह 11.23 बजे NSE पर वेदांता का शेयर (Vedanta Share Price) 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 273.55 रुपए पर था। इस दौरान BSE पर यह 1.22 फीसदी तेजी के साथ 273.65 रुपए पर था।

एक्सपर्ट कमिटी का प्रस्ताव

याचिका के पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा उपायों के साथ प्लांट में ऑपरेशन फिर से शुरू करने पर पुनर्विचार करने के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का प्रस्ताव रखा था। इस मामले में कोर्ट का कहना था कि राष्ट्रीय हित को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने साल 2018 में इस प्लांट को बंद करने का आदेश दिया था।

ये पढ़े: Hindalco share price: US की कंपनी Novelis के IPO की खबर के बाद हिंडाल्को के शेयर 2.4 फीसदी चढ़े

क्या है पूरा मामला?

तमिलनाडु के इस प्लांट में हर साल 4,00,000 टन कॉपर का उत्पादन होता था। ये मात्रा भारत के कॉपर के कुल उत्पादन का करीब 40 फीसदी हिस्सा था। प्लांट को बंद करने का आदेश एक हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद दिया गया था, जिस दौरान पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने हवाला दिया था कि पर्यावरणीय मानदंडों के उल्लंघन के कारण इस प्लांट को बंद किया गया है।

वेदांता का मार्केट कैप 1,01,665.33 करोड़ रुपए

मौजूदा समय में वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैप 1,01,665.33 करोड़ रुपए है। शेयर में पिछले पांच दिनों में 0.98 फीसदी की गिरावट आई है। 6 महीने में इसमें 16.66 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है और 1 साल में वेदांता का शेयर 11.22 फीसदी गिरा है।

ये पढ़े: Sebi की रिपोर्ट के बाद Zee Entertainment के शेयरों में खलबली! 10% का लोअर सर्किट लगा

 

First Published - February 21, 2024 | 12:49 PM IST

संबंधित पोस्ट