कंपनियां

Vedanta Resources ने 2027, 2028 में देय बॉन्ड भुनाने के लिए अक्टूबर में 86.9 करोड़ डॉलर दिए

वेदांता समूह एक वैश्विक रूप से विविध प्राकृतिक संसाधन समूह है, जो खनिजों और तेल तथा गैस की खोज, निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगा हुआ है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 10, 2024 | 7:13 AM IST

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने कहा कि उसने परिपक्वता समय से तीन से चार साल पहले बॉन्ड को भुनाने के लिए अक्टूबर में बॉन्डधारकों को 86.9 करोड़ डॉलर का भुगतान किया।

पुनर्भुगतान एक बड़ी नकदी प्रबंधन कवायद का हिस्सा है, जिसके तहत वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस टू पीएलसी (वीआरएफ), ब्याज लागतों को बचाने के लिए उच्च ब्याज दर वाले बॉन्ड का पुनर्भुगतान कर रही है।

वीआरएफ ने वर्ष 2027 और वर्ष 2028 में देय बॉन्ड रखने वालों को 86.9 करोड़ डॉलर का पुनर्भुगतान किया है। वेदांता समूह एक वैश्विक रूप से विविध प्राकृतिक संसाधन समूह है, जो खनिजों और तेल तथा गैस की खोज, निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगा हुआ है।

First Published : October 10, 2024 | 7:13 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)