facebookmetapixel
Year Ender 2025: Income Tax के लिहाज से 2025 बड़ा साल, Taxpayers के लिए कई फायदेपीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित किया, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कियाYear Ender 2025: OTT पर छाया नॉस्टैल्जिया, 2000 के बाद की इन हिट और क्लासिक हिंदी फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा देखासरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद

Vedanta ने कम किया 2 अरब डॉलर कर्ज

Last Updated- February 15, 2023 | 11:37 PM IST
vedanta share price

वेदांत रिसोर्सेज ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने बाजार की चिंताओं को दूर करने के लिए ऋण में काफी कमी की है। पिछले हफ्ते एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सितंबर के बाद वित्तीय दायित्वों को पूरा करने की कंपनी की क्षमता को लेकर संदेह जताया।

अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि उसने पिछले 11 महीनों में अपने लक्ष्य से पहले शुद्ध ऋण में करीब 2 अरब डॉलर की कटौती की है। एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 8 फरवरी को कहा कि कंपनी को सितंबर तक अपने कर्ज से जुड़े उत्तरदायित्वों को पूरा करना था लेकिन ज्यादा नकद पूंजी मूल रूप से फंड जुटाने की क्षमता और वेदांता लिमिटेड द्वारा हिंदुस्तान जिंक को अंतरराष्ट्रीय जिंक परिसंपत्तियों की प्रस्तावित बिक्री पर निर्भर होगी। वेदांता रिसोर्सेज ने बुधवार को कहा कि मजबूत घरेलू खपत से उसकी नकदी में तेजी आई है और उसकी सहयोगी कंपनियों द्वारा सेमीकंडक्टर, डिस्प्ले ग्लास, अक्षय उर्जा, ऑप्टिकल फाइबर और ट्रांसमिशन में निवेश से वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

लंदन की इस कंपनी ने यह भी कहा कि वह वित्त वर्ष 2024 के लिए अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए 50 फीसदी आंतरिक रूप से कवर करने की योजना बना रही है और बाकी की भरपाई दोबारा फंडिंग के माध्यम से की जाएगी।

वेदांत रिसोर्सेज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत के अदाणी समूह को एक अमेरिकी शोध कंपनी की रिपोर्ट के चलते गिरावट से जूझना पड़ रहा है और जिसने अपने बाजार मूल्य से 120 अरब डॉलर गंवा दिए हैं।

जिंक, सिल्वर और एल्युमीनियम और कच्चे तेल निकालने के काम से जुड़ी कंपनी, वेदांता लिमिटेड के मुनाफे में जनवरी महीने में तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एसऐंडपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आने वाले हफ्तों में दो अरब डॉलर जुटाने और परिसंपत्तियों की बिक्री में प्रगति नहीं दिखती है तब वेदांता रिसोर्सेज से जुड़ी उसकी रेटिंग पर तत्काल दबाव पड़ेगा।

First Published - February 15, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट