ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म यूनिफोर ने ई सीरीज की फंडिंग के तहत 40 करोड़ डॉलर जुटाए है, जिसमें कंपनी का मूल्यांकन 2.5 अरब डॉलर आंका गया।
इस दौर में निवेश की अगुआई एनईए ने की, वहीं मार्च कैपिटल व अन्य मौजूदा निवेशकों ने भी इसमें भागीदारी की। इस दौर ने चेन्नई व पालो अल्टो आधारित स्टार्टअप की कुल फंडिंग अब तक 61 करोड़ डॉलर पर पहुंचा दी।
इस रकम का इस्तेमाल यूनिफोर की तकनीक व बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में किया जाएगा और इस तरह से वॉयस एआई, कंप्यूटर विजन और टोनल इमोशन को उन्नत बनाया जाएगा, साथ ही कारोबारी परिचालन का विस्तार वैश्विक स्तर पर होगा, खास तौर से उत्तर अमेरिका, यूरोप व एशिया प्रशांत में।
यूनिफोर के सीईओ व सह-संस्थापक उमेश सचदेव ने कहा, बातचीत को समझना और उनसे डेटा व इनसाइट निकालना हर कारोबार के लिए अनिवार्य होता है। हमारे कन्वर्शेसन ऑटोमेशन इंजन शक्तिशाली व नवोन्मेषी समाधान मुहैया करा रहे हैं और इससे एंटरप्राइजेज को न सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने में मदद मिल रही है बल्कि ग्राहकों की हर मांग वह पूरी कर पा रहे हैं।
कंपनी ने वेंचर पार्टनर एनईए के हिलारी कोप्लोव मैकएडम्स को यूनिफोर के निदेशक मंडल में नियुक्त किया है। मैकएडम्स सीजन्ड एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर ऐंड सर्विसेज एग्जिक्यूटिव हैं, जो तीन दशक का अपना अनुभव अपने साथ ला रहे हैं।
यूनिफोर ने हाल में बालाजी राघवनको मुख्य तकनीकी अधिकारी, एंड््यू ढलकेेंपर को चीफ पीपल अफसर औ्र विनोद मुत्थुकृष्णन को वरिषष्ठ उपाध्यक्ष, डेवलपर प्लेटफॉर्म नियुक्त किया है।
