कंपनियां

Ultratech Cement Q2 result: सीमेंट कंपनी का 68 प्रतिशत बढ़ा नेट मुनाफा, 3% चढ़े शेयर

Q2FY24 के लिए Ultratech की कुल इनकम 16,179.26 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना 14,038.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2023 | 4:30 PM IST

सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के लिए अपने रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। BSE फाइलिंग में आदित्य बिड़ला अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने बताया कि कंपनी का दूसरी तिमाही में समेकित नेट मुनाफा (consolidated net profit) 68.75 प्रतिशत बढ़कर 1,280.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 758.7 करोड़ रुपये था। क्रमिक रूप से, नेट प्रॉफिट 24.24 प्रतिशत कम हुआ। बता दें कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 1,690.22 करोड़ रुपये था।

बढ़ा रेवेन्यू

Q2FY24 के लिए कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 16,012.13 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 13,892.69 करोड़ रुपये था। यह 15.25 फीसदी की बढ़ोतरी है। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, ऑपरेशन से रेवेन्यू 9.72 प्रतिशत कम था। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 17,737.1 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम में बढ़ोतरी

Q2FY24 के लिए अल्ट्राटेक की कुल इनकम 16,179.26 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना 14,038.95 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कुल इनकम 9.66 प्रतिशत कम रही। Q1FY24 में यह 17,910.83 करोड़ रुपये थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, कंपनी ने कहा कि उसने विस्तारित क्षमता (expanded capacity) पर तिमाही के दौरान 75 प्रतिशत कैपासिटी का उपयोग किया। एनर्जी कॉस्ट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत कम थी, जबकि फ्लाई ऐश और स्लैग की लागत के कारण कच्चे माल की लागत 4 प्रतिशत बढ़ी।

चढ़े शेयर

BSE पर आज अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के शेयर 2.83 प्रतिशत की उछाल के साथ 8514.80 रुपये पर कारोबार बंद हुए।

First Published : October 19, 2023 | 4:27 PM IST