Credit Suisse UBS Deal: UBS ग्रुप की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्रेडिट सुईस के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ गया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूबीएस क्रेडिट सुईस के 35 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है। बता दें कि बैंकिंग संकट के आने से पहले क्रेडिट सुईस ग्रुप AG में लगभग 45,000 कर्मचारी काम करते थे।
क्रेडिट सुईस को संकट से बचाने के लिए स्विट्जरलैंड सरकार को दखल देना पड़ा था, जिसके बाद यूबीएस (UBS) संकटग्रस्त क्रेडिट सुईस को खरीदने के लिए तैयार हुआ था।
इन कर्मचारियों की होगी छंटनी:
खबरों के मुताबिक, लंदन, न्यूयॉर्क और कुछ एशियाई देशों में भी क्रेडिट सुईस इनवेस्टमेंट बैंक के बैंकर्स, ट्रेडर्स, और सपोर्ट स्टाफ को कंपनी से बाहर किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस साल तीन बार छंटनी कर सकती है।
पहले छंटनी की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक हो सकती है। दूसरे राउंट का लेऑफ सितंबर और उसके बाद अक्टूबर में भी छंटनी की जाएगी।
बता दें कि UBS ग्रुप ने तीन महीने पहले क्रेडिट सुईस को नकदी संकट से बचाया था। अब कॉस्ट कटिंग को ध्यान में रखकर छंटनी करने की योजना बनाई है।