facebookmetapixel
Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनीशादी के बाद 46% महिलाएं छोड़ती हैं काम, 42% पुरुषों ने लिया तलाक के लिए लोन; सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने शेयरों का करेंगी स्प्लिट, निवेशकों के लिए शेयर खरीदना होगा आसान

मिलीजुली रही दोपहिया बिक्री, Royal Enfield और Suzuki ने लगाई बड़ी छलांग, TVS और Bajaj का प्रदर्शन सुस्त

सबसे आगे रहते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर 2024 में अपनी घरेलू बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- January 02, 2025 | 9:31 PM IST
मिलीजुली रही दोपहिया बिक्री, Royal Enfield और Suzuki ने लगाई बड़ी छलांग, TVS और Bajaj का प्रदर्शन सुस्त Two-wheeler sales were mixed, Royal Enfield and Suzuki took a big jump, TVS and Bajaj performed sluggishly

भारतीय दोपहिया वाहन बाजार का प्रदर्शन पिछले साल दिसंबर में मिलाजुला रहा। रॉयल एनफील्ड और सुजूकी मोटरसाइकल जैसे दिग्गज दोपहिया विनिर्माताओं की बिक्री में दिसंबर 2023 के मुकाबले दिसंबर 2024 में दो अंकों में वृदि्ध रही। दूसरी ओर, दिसंबर में टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो का प्रदर्शन सुस्त रहा।

सबसे आगे रहते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर 2024 में अपनी घरेलू बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर में 67,891 वाहन बेचे, जबकि उसके एक साल पहले दिसंबर 2023 में कंपनी के 57,291 वाहन बिके थे। इसके अलावा कंपनी का निर्यात भी करीब दो गुना हो गया। एक साल पहले के 6,096 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2024 में कंपनी का निर्यात 90 फीसदी बढ़कर करीब 11,575 वाहनों का रहा।

इसी तरह, सुजूकी मोटरसाइकल इंडिया ने भी दिसंबर में एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी की बढ़त के साथ देश भर में अपने 78,834 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर में 2023 में कंपनी की 69,025 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी का निर्यात भी उल्लेखनीय रूप से 72 फीसदी बढ़कर 17,970 वाहनों का रहा।

दूसरी ओर, बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 19 फीसदी की गिरावट आई और दिसंबर 2023 के 1,58,370 वाहनों के मुकाबले कंपनी दिसंबर 2024 में 1,28,335 वाहन ही बेच सकी। भले ही कंपनी की घरेलू बिक्री में गिरावट देखने को मिली, लेकिन निर्यात एक साल पहले के 1,24,631 वाहनों के मुकाबले 15 फीसदी बढ़कर 1,43,838 वाहनों का हो गया।

टीवीएस मोटर ने दिसंबर 2023 के 2,14,988 वाहनों की बिक्री के मुकाबले दिसंबर 2024 में 0.04 फीसदी वृद्धि के साथ 2,15,075 वाहनों की बिक्री की जानकारी दी है। कंपनी के स्कूटर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी है और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री शानदार 79 फीसदी बढ़कर 20,171 इकाई तक पहुंच गई। कंपनी की निर्यात बिक्री भी 29 फीसदी बढ़कर 96,927 इकाई की हो गई।

बजाज ऑटो ने बताया है कि उसने कैलेंडर वर्ष 2024 में कुल 23,54,034 वाहन बेचे हैं, जो साल 2023 के 21,18,694 वाहनों के मुकाबले 11.1 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने कुल बिक्री में 4.26 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने साल 2023 में 8,22,295 वाहनों की बिक्री की थी और साल 2024 में उसने 8,57,378 बेचे।

सुजूकी मोटर कंपनी ने सर्वाधिक 16.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने साल 2024 में कुल 10,42,060 वाहनों की बिक्री की जबकि उससे पहले के साल में 8,95,382 वाहनों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी का भी प्रदर्शन दमदार रहा और उसने साल 2023 के 19,04,160 बेची गईं गाड़ियों के मुकाबले साल 2024 में 10.07 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,05,939 गाड़ियों की बिक्री की।

भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 के जनवरी से नवंबर तक मोटरसाइकल, स्कूटर और मोपेड सहित कुल 1,84,37,528 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो साल 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 16.23 फीसदी अधिक है। इस वृद्धि को मजबूत घरेलू मांग, बेहतर उपभोक्ता धारणा, बेहतर मॉनसून और त्योहारी सीजन से दम मिला है।

First Published - January 2, 2025 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट