facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

मिलीजुली रही दोपहिया बिक्री, Royal Enfield और Suzuki ने लगाई बड़ी छलांग, TVS और Bajaj का प्रदर्शन सुस्त

सबसे आगे रहते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर 2024 में अपनी घरेलू बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- January 02, 2025 | 9:31 PM IST
मिलीजुली रही दोपहिया बिक्री, Royal Enfield और Suzuki ने लगाई बड़ी छलांग, TVS और Bajaj का प्रदर्शन सुस्त Two-wheeler sales were mixed, Royal Enfield and Suzuki took a big jump, TVS and Bajaj performed sluggishly

भारतीय दोपहिया वाहन बाजार का प्रदर्शन पिछले साल दिसंबर में मिलाजुला रहा। रॉयल एनफील्ड और सुजूकी मोटरसाइकल जैसे दिग्गज दोपहिया विनिर्माताओं की बिक्री में दिसंबर 2023 के मुकाबले दिसंबर 2024 में दो अंकों में वृदि्ध रही। दूसरी ओर, दिसंबर में टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो का प्रदर्शन सुस्त रहा।

सबसे आगे रहते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक साल पहले के मुकाबले दिसंबर 2024 में अपनी घरेलू बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर में 67,891 वाहन बेचे, जबकि उसके एक साल पहले दिसंबर 2023 में कंपनी के 57,291 वाहन बिके थे। इसके अलावा कंपनी का निर्यात भी करीब दो गुना हो गया। एक साल पहले के 6,096 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2024 में कंपनी का निर्यात 90 फीसदी बढ़कर करीब 11,575 वाहनों का रहा।

इसी तरह, सुजूकी मोटरसाइकल इंडिया ने भी दिसंबर में एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी की बढ़त के साथ देश भर में अपने 78,834 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर में 2023 में कंपनी की 69,025 गाड़ियां बिकी थीं। कंपनी का निर्यात भी उल्लेखनीय रूप से 72 फीसदी बढ़कर 17,970 वाहनों का रहा।

दूसरी ओर, बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 19 फीसदी की गिरावट आई और दिसंबर 2023 के 1,58,370 वाहनों के मुकाबले कंपनी दिसंबर 2024 में 1,28,335 वाहन ही बेच सकी। भले ही कंपनी की घरेलू बिक्री में गिरावट देखने को मिली, लेकिन निर्यात एक साल पहले के 1,24,631 वाहनों के मुकाबले 15 फीसदी बढ़कर 1,43,838 वाहनों का हो गया।

टीवीएस मोटर ने दिसंबर 2023 के 2,14,988 वाहनों की बिक्री के मुकाबले दिसंबर 2024 में 0.04 फीसदी वृद्धि के साथ 2,15,075 वाहनों की बिक्री की जानकारी दी है। कंपनी के स्कूटर की बिक्री 30 फीसदी बढ़ी है और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री शानदार 79 फीसदी बढ़कर 20,171 इकाई तक पहुंच गई। कंपनी की निर्यात बिक्री भी 29 फीसदी बढ़कर 96,927 इकाई की हो गई।

बजाज ऑटो ने बताया है कि उसने कैलेंडर वर्ष 2024 में कुल 23,54,034 वाहन बेचे हैं, जो साल 2023 के 21,18,694 वाहनों के मुकाबले 11.1 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने कुल बिक्री में 4.26 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने साल 2023 में 8,22,295 वाहनों की बिक्री की थी और साल 2024 में उसने 8,57,378 बेचे।

सुजूकी मोटर कंपनी ने सर्वाधिक 16.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने साल 2024 में कुल 10,42,060 वाहनों की बिक्री की जबकि उससे पहले के साल में 8,95,382 वाहनों की बिक्री की थी। टीवीएस मोटर कंपनी का भी प्रदर्शन दमदार रहा और उसने साल 2023 के 19,04,160 बेची गईं गाड़ियों के मुकाबले साल 2024 में 10.07 फीसदी की वृद्धि के साथ 20,05,939 गाड़ियों की बिक्री की।

भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 के जनवरी से नवंबर तक मोटरसाइकल, स्कूटर और मोपेड सहित कुल 1,84,37,528 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो साल 2023 की इसी अवधि के मुकाबले 16.23 फीसदी अधिक है। इस वृद्धि को मजबूत घरेलू मांग, बेहतर उपभोक्ता धारणा, बेहतर मॉनसून और त्योहारी सीजन से दम मिला है।

First Published - January 2, 2025 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट