facebookmetapixel
Today’s Weather: सर्द हवाओं और घने कोहरे ने भारत में बढ़ाई ठंड की चुनौतियां, IMD ने जारी किया अलर्टनाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का घातक हमला, ट्रंप बोले: आतंकवादियों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगेरेयर अर्थ मैग्नेट के लिए चीन ने देना शुरू किया लाइसेंस, भारत के ऑटो और EV उद्योग को बड़ी राहतe-bike भारत में क्यों नहीं पकड़ पा रही रफ्तार? नीति आयोग ने बताई R&D और कीमत की असली वजहYear Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 

दिसंबर में दोपहिया बिक्री सुस्त

Last Updated- January 02, 2023 | 11:30 PM IST
Two wheeler sales slow in December
BS

देश के दोपहिया निर्माताओं ने दिसंबर में सुस्त बिक्री का सामना किया, जिसकी प्राथमिक वजह असमान मॉनसून, उच्च महंगाई और महामारी के बाद धीमे सुधार के बीच ग्रामीण इलाके का कमजोर सेंटिमेंट थी। पांच अहम दोपहिया निर्माताओं हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड और सुजूकी मोटरसाइकल ने कुल मिलाकर दिसंबर 2022 में देश में 7,68,985 वाहन बेचे, जो दिसंबर 2021 के मुकाबले महज तीन फीसदी ज्यादा है।

रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक मितुल शाह ने कहा, उच्च महंगाई और आर्थिक चुनौतियों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था व दोपहिया बिक्री को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि दोपहिया उद्योग की रिकवरी उम्मीद से काफी धीमी है, इसलिए वाहनों की बिक्री पर दबाव अगली एक तिमाही तक जारी रहेगा।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दिसंबर 2022 में देसी बिक्री में सालाना आधार पर महज 1.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की और कुल बिक्री 3,81,365 वाहन रही। कंपनी ने एक बयान में कहा, देश के विभिन्न इलाकों में आगामी शादी-विवाह व त्योहारी सीजन और उपभोक्ताओं के सेंटिमेंट में सुधार (अनुकूल आर्थिक संकेतकों के कारण) से हमें चौथी तिमाही और उससे आगे सकारात्मक रफ्तार बनने की उम्मीद है।

हालांकि शाह ने कहा कि असमान मॉनसून के चलते ग्रामीण सेंटिमेंट में सुधार पर असर पड़ा है और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था व हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री पर असर डालना जारी रखे हुए है। हम उम्मीद करते हैं कि दोपहिया की रिकवरी में कुछ और वक्त लगेगा और निचले आधार, दबी हुई मांग, जिंसों में संभावित नरमी से वित्त वर्ष 23 के आखिर तक मांग को सहारा मिलेगा।

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने सोमवार को मासिक बिक्री के आंकड़े जारी नहीं किए। टीवीएस मोटर की देसी बिक्री दिसंबर 2022 में 9.95 फीसदी बढ़कर 1,61,369 वाहन रही। बजाज ऑटो की देसी बिक्री दिसंबर में 1.62 फीसदी घटकर 1,25,525 वाहन रही।

शाह ने कहा, दोपहिया क्षेत्र में काफी ज्यादा सुस्त प्रदर्शन रहा और सालाना व मासिक आधार पर बिक्री में स्थिरता या गिरावट देखने को ​मिली। गौर से देखने पर पता चलता है कि बिक्री की रफ्तार धीमी रही, जिसकी वजह ग्रामीण बाजारों में सुस्त मांग और देसी महंगाई का उपभोक्ताओं पर पड़ा असर है। लेकिन इसमें वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया और ट्रैक्टर शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: देश के आठ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बढ़ी: रिपोर्ट

सुजूकी मोटरसाइकल की देसी बिक्री दिसंबर 2022 में 25.67 फीसदी उछलकर 40,905 वाहन रही। उसकी सालाना बिक्री (2022) 7,08,987 वाहन रही, जो 15 फीसदी की उछाल दर्शाती है।

रॉयल एनफील्ड की देसी बिक्री दिसंबर में 8.23 फीसदी घट गई। हालांकि कंपनी की सालाना देसी बिक्री 27.7 फीसदी की उछाल के साथ 7,03,156 वाहन रही। कंपनी के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा, रॉयल एनफील्ड के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है और हमारा प्रदर्शन पूरे साल देसी व विदेशी दोनों मोर्चे पर उत्साहजनक रहा। स्क्रैम 411, हंटर 350 जैसे अच्छे उ‍त्पाद पेश करने के बाद अब हम बहुप्रतीक्षित क्रूजर सुपर मेटियॉर 650 पेशकरने की तैयारी कर रहे हैं।

First Published - January 2, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट