facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Flipkart के एक ऐलान के बाद से इस्तीफों की लगी लाइन, दो और सीनियर अधिकारी छोड़ सकते हैं कंपनी

Last Updated- May 18, 2023 | 10:44 AM IST
Flipkart

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के टॉप लेवल में इस्तीफों का लाइन लग गई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आदर्श मेनन ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया है। बता दें, मेनन शॉप्सी, क्लियरट्रिप और रीकॉमर्स जैसे नए कारोबार के हेड भी रहे हैं। आदर्श ने करीब 10 महीने पहले ही ये इनकी जिम्मेदारी संभाली थी।

यहां के पहले आदर्श, वालमार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट होलसेल में हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर करीब एक साल तक काम कर चुके हैं। आदर्श ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से करीब आठ सालों से जुड़े हुए हैं।

मनीकंट्रोल की खबर में सूत्रों के हवाले लिखा गया है कि सिर्फ आदर्श मेनन ही नहीं बल्कि दो और सीनियर एग्जेक्यूटिव्स भी फ्लिपकार्ट कंपनी छोड़ सकते हैं।

खबर के अनुसार, ‘फ्लिपकार्ट बूस्ट में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेसिडेंट और डी2सी ब्रांड एक्सीलेरेटर चाणक्य गुप्ता करीब 9 साल बाद कंपनी छोड़ सकते हैं। चाणक्य गुप्ता के करियर पर नजर डालें तो वो इससे पहले फ्लिपकार्ट में प्राइवेट ब्रांड्स के वाइस प्रेसिडेंट और हेड का पद संभाल चुके थे।

इसके अलावा एक और सीनियर अधिकारी भी इस्तीफा दे सकते हैं। कंपनी के सीनीयर वाइस प्रेसिडेंट रवीश कुमार सिन्हा भी इस कड़ी में शामिल हो सकते हैं और वो कंपनी छोड़ सकते हैं। वह फुलफिलमेंट सर्विस ग्रुप औऱ सेंट्रल फंक्शन्स ग्रुप के लीडर हैं। फ्लिपकार्ट में वह करीब 8 साल से हैं।

कंपनी के इस ऐलान के बाद हुए कई इस्तीफे

पिछले महीने फ्लिपकार्ट के चीफ आर्टिटेक्ट उत्कर्ष बी ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। करीब 10 सालों से फ्लिपकार्ट के साथ कार कर रहे उत्कर्ष के अलावा दिसंबर 2021 में रंजीत बोयानापल्ली ने अपना खुद का वेंचर फ्लैश शुरू करने के लिए फ्लिपकार्ट छोड़ा था।

बताया जाता है कि ये सभी इस्तीफे फ्लिपकार्ट के एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन्स प्लान (ESOP) के बायबैक के ऐलान के बाद से ही शुरू हुए।

First Published - May 18, 2023 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट