facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

Twitter के लिए इस साल के अंत तक कोई और सीईओ मिल जाने की उम्मीद: Elon Musk

Last Updated- February 15, 2023 | 1:47 PM IST
Elon Musk

अरबपति कारोबारी ईलॉन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार को कहा कि उन्हें ‘‘संभवत: इस साल के अंत तक’’ ट्विटर (Twitter) के लिए कोई और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मिल जाने की उम्मीद है।

ट्विटर के मौजूदा सीईओ मस्क ने दुबई में ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ को एक वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए यह सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है कि यह सोशल मीडिया मंच काम करना जारी रख सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे इस संगठन को स्थिर करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत रहे।’’

यह पूछे जाने पर कि वह ट्विटर के सीईओ का नाम कब घोषित करेंगे, मस्क ने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि इस साल के अंत तक इस कंपनी को चलाने के लिए किसी और को ढूंढना उचित समय होगा।’’ मस्क (51) ने शुरुआत में ‘पेपैल’ वित्तीय वेबसाइट से धन कमाया।

उसके बाद उन्होंने अंतरिक्ष यान कंपनी ‘स्पेसएक्स’ की स्थापना की और फिर इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला में निवेश किया और हालिया महीनों में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की 44 अरब डॉलर की खरीद के कारण पैदा हुई उथल-पुथल से वह सुर्खियों में रहे।

First Published - February 15, 2023 | 1:47 PM IST

संबंधित पोस्ट