TVS Motor Q3 Results: टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को दिसंबर तिमाही के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 4.2% की सालाना (YoY) बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹618 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹593 करोड़ था।
तिमाही नतीजों में, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) स्ट्रीट के अनुमानित ₹657 करोड़ से कम रहा।
Q3FY25 में कंपनी की परिचालन आय ₹9,097 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹8,245 करोड़ के मुकाबले 10% ज्यादा है।
टीवीएस मोटर के EBITDA में साल-दर-साल आधार पर 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो ₹1,081 करोड़ तक पहुंच गई। यह विश्लेषकों की ₹1,061 करोड़ की उम्मीदों के करीब रही।
कंपनी का EBITDA मार्जिन 70 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11.9% हो गया, जो पहले 11.2% था।
टीवीएस मोटर के सभी सेगमेंट्स – ऑटोमोटिव व्हीकल्स और पार्ट्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसॉलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़ा है।
कंपनी की इस तिमाही में कुल वॉल्यूम्स में 10% की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 57% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में कर से पहले लाभ (PBT) 837 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 775 करोड़ रुपये की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, इस तिमाही में 41 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन लॉस भी शामिल था, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 65 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन गेन हुआ था।