दोपहिया बनाने वाली प्रमुख कंपनी टीवीएस मोटर को मायूसी भरे पिछले साल के बाद चालू वित्त वर्ष में बिक्री के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसकी बिक्री में कम से कम 15 से 20 फीसद का इजाफा होगा। उसे लगता है कि तेल की कीमत बढ़ने की वजह से ईंधन के मामले में किफायती मोटरसाइकिलें और स्कूटर ज्यादा बिकेंगे और उसकी बिक्री भी सुधर जाएगी।
हालांकि कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख एच एस गोइंडी के मुताबिक कंपनी इसी साल कीमतें बढ़ाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लागत में जबरदस्त इजाफे की वजह से ऐसा करना पड़ रहा है। देश की तीसरी सबसे बड़ी बाइक कंपनी टीवीएस ने पिछले वित्त वर्ष में दुनिया भर में 12.9 लाख दोपहिया बेचे। बिक्री का यह आंकड़ा उससे पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसद कम था। इसकी बड़ी वजह घरेलू बाजार में बिक्री में गिरावट थी।
गोइंडी ने कंपनी की नई 160 सीसी की बाइक अपाचे आरटीआर एफआई पेश करते हुए कहा कि उनके पास अब मॉडलों की कमी नहीं है और इसकी वजह से बिक्री में इजाफा ही होगा। उन्होंने बिक्री में 20 फीसद तक उछाल की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईंधन की कीमत में इजाफे का जो फैसला किया है, वह उनकी कंपनी के लिए वरदान की तरह है।
दरअसल उनका मानना है कि इससे 100 सीसी इंजन वाली बाइक ज्यादा बिकेंगी क्योंकि महंगाई के इस दौर में सभी हर संभव मोर्चे पर बचत करना चाहते हैं। टीवीएस की इस नई बाइक में फ्युएल इंजेक्शन तकनीक है। इससे इंजन की ताकत बढ़ जाती है और उसका पिक अप भी काफी अधिक हो जाता है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,990 रुपये होगी।