facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Adani Green Energy में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये हुआ

टोटल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नई संयुक्त उद्यम फर्म में उसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास होगी।

Last Updated- September 24, 2023 | 10:50 PM IST
Adani Group

फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है। इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। टोटाल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नई संयुक्त उद्यम फर्म में उसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के पास होगी।

संयुक्त उद्यम के पास 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो होगा, जिसमें 300 मेगावाट की परिचालन क्षमता पहले से है, 500 मेगावाट की क्षमता निर्माणाधीन है और 250 मेगावाट की क्षमता विकास के विभिन्न चरण में है। इनमें सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं।

टोटाल के पास पहले ही एजीईएल में 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका एजीईएल के साथ एक अन्य संयुक्त उद्यम भी है, जिसे एजीई23एल कहते हैं। इसका पोर्टफोलियो 2,353 मेगावाट का है।

यह भी पढ़ें : Reliance Retail ने KKR को 1.71 करोड़ शेयर आवंटित कर जुटाए 2,069.50 करोड़ रुपये

सूत्रों ने कहा कि Adani Green Energy Limited अडाणी पोर्टफोलियो के भीतर एक कंपनी है, जिसने पिछले कुछ महीनों में कई निवेशकों को आकर्षित किया है। इनमें टोटाल, जीक्यूजी कैपिटल पार्टनर्स और कतर निवेश प्राधिकरण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों निवेशकों ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आकर्षक मूल्यांकन का लाभ उठाते हुए पिछले कुछ महीनों में 1.63 अरब डॉलर या करीब 14,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अदाणी समूह (Adnai Group) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। जीक्यूजी पार्टनर्स ने एजीईएल में 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है, जबकि क्यूआईए ने 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। आईएचसी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के पास 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें : सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या एक लाख के पार

सूत्रों ने कहा कि भारत अब नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है, जहां दर्जनों सौर और पवन परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरण में हैं। अडाणी अपनी मजबूत निष्पादन क्षमता और बेहतर रिकॉर्ड के साथ भारत में सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक होने के नाते बेहद अच्छी स्थिति में है।

First Published - September 24, 2023 | 3:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट