कंपनियां

सेना को मजबूत करने के लिए सरकार ने साइन किया 500 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

इन कंटेनरों को ICOMM Tele Limited नाम की कंपनी बनाएगी। वे भारतीय निर्माताओं से कंटेनरों के लिए आवश्यक सभी उपकरण और पुर्जे प्राप्त करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 15, 2023 | 8:42 PM IST

स्वदेशी रक्षा उपकरण निर्माण को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय (MoD) ने गुरुवार को 1,035 ‘5/7.5 टन रेडियो रिले संचार’ उपकरण कंटेनरों की खरीद के लिए ICOMM टेली लिमिटेड, हैदराबाद के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। प्रेस रिलीज में मंत्रालय ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू लगभग 500 करोड़ रुपये है। कंटेनरों की डिलीवरी मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) से ही शुरू होने वाली है।

रेडियो रिले कंटेनर भारतीय सेना की मोबाइल संचार टुकड़ियों की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता को पूरा करेंगे। मंत्रालय ने कहा, संचार उपकरणों को सुरक्षित रखने और ठीक से काम करने के लिए विशेष कंटेनरों का उपयोग किया जाएगा। उन्हें विशेष वाहनों पर रखकर वहां ले जाया जाएगा, जहां सैन्य अभियानों के लिए उनकी जरूरत होगी। इस तरह, संचार उपकरण का उपयोग सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से किया जा सकता है।

इन कंटेनरों को ICOMM Tele Limited नाम की कंपनी बनाएगी। वे भारतीय निर्माताओं से कंटेनरों के लिए आवश्यक सभी उपकरण और पुर्जे प्राप्त करेंगे।

रिलीज में आगा कहा गया है, देसी उपकरणों द्वारा इन कंटेनरों को बनाने से देश के रक्षा उद्योग को मदद मिलेगी और अधिक प्राइवेट कंपनियों को रक्षा उपकरणों के निर्माण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। यह एक आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करेगा और हमें इन प्रोडक्ट को मित्र देशों को निर्यात भी कर पाएंगे।

First Published : June 15, 2023 | 8:42 PM IST