facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

Titan Q4 results 2024: Tata Group की कंपनी को हुआ 7 फीसदी का नेट मुनाफा, मिलेगा 11 रुपये का डिविडेंड

Titan Q4 results 2024: ज्वेलरी से लेकर घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी Titan ने बताया कि बोर्ड की तरफ से 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 11 रुपये प्रति शेयर देने की मंजूरी दे दी गई है।

Last Updated- May 03, 2024 | 7:41 PM IST
Titan to open 18 new Tanishq's international stores in current financial year

Titan Q4 results 2024: भारत में ज्वेलरी से लेकर लग्जरी घड़ियां बेचने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ने  वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को बताया कि आई केयर और घड़ी और वियरेबल्स के बिजनेस में ग्रोथ की वजह से उसने 7.1 फीसदी का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा (standalone net profit) दर्ज किया। कंपनी ने मार्च तिमाही में 786 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में यह 734 करोड़ रुपये रहा था।

कंज्यूमर लाइफ स्टाइल कंपनी ने अपने बयान में बताया कि वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान उसने स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में (Q4FY23) में यह 8,553 करोड़ रुपये रहा था।

टोटल इनकम बढ़ी

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) में उसकी कुल आय (total income) 17.4 फीसदी बढ़कर 10,280 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,753 करोड़ रुपये रही थी।

मिलेगा डिविडेंड

कंपनी ने बताया कि बोर्ड की तरफ से 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 11 रुपये प्रति शेयर देने की मंजूरी दे दी गई है। अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स के अधीन होगा। अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से इसे मंजूरी मिल जाती है तो लाभांश यानी डिविडेंड की रकम आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर कैसा रहा Titan का Q4 रिजल्ट

भारत में तनिष्क (Tanishq), टाइटन आई प्लस (Titan Eye+) औऱ Taneira जैसी ब्रांड चलाने वाली कंपनी यानी टाइटन का समेकित आधार (consolidated basis) पर नेट मुनाफा 4.1 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने Q4FY24 में 771 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 736 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी की कुल आय (total income) में भी 21.8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। Q4FY24 में 11,472 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की गई, जो Q4FY23 में 9,419 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 24 में कैसी रही परफॉर्मेंस

कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 में 6.3 फीसदी का नेट मुनाफा दर्ज किया। जहां एक वित्त वर्ष पहले (FY23) कंपनी का नेट मुनाफा स्टैंडअलोन अधार पर 3,333 करोड़ रुपये था, FY24 में वह बढ़कर 3,543 करोड़ रुपये हो गया।

कंसोलिडेटेड आधार पर यह 6.8 फीसदी रहा। FY24 का नेट मुनाफा 3,496 करोड़ रुपये रहा तो FY23 में यह 3,274 करोड़ रुपये था।

कंपनी की टोटल इनकम में स्टैंडअलोन आधार पर 20.1% का और कंसोलिडेटेड आधार पर 22.8% फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

शेयरों में गिरावट

टाइटन के शेयरों में आज यानी 3 मई को 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर 3,514.75 रुपये पर बंद हुए।

पिछले 1 साल का आंकड़ा देखा जाए तो कंपनी ने निवेशकों को करीब 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इसके शेयर करीब 9 फीसदी बढ़े हैं।

First Published - May 3, 2024 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट