हाल ही में पाकिस्तान में अपनी घड़ियां लॉन्च करने वाली टाइटन समूह की घड़ियों और आभूषण से जुड़ी टाइटन इंडस्ट्री अब अमेरिका के आभूषणों के बाजार में अपने ब्रांड तनिष्क के साथ उतरने का विचार बना रही है।
टाइटन इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक भास्कर भट्ट का कहना है, ‘हम इस वर्ष जून में शिकागो और न्यू जर्सी के साथ शुरुआत करेंगे। एक साल के लिए अपना काम चलाने के बाद हम अमेरिका के लिए अपनी रणनीतियों पर काम करेंगे।’ कंपनी इस काम की शुरुआत में 12 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
इससे पहले टाइटन यूरोपीय बाजार में कदम रख चुकी है, लेकिन वहां अपने ब्रांड के लिए कम मांग के चलते टाइटन 2002 में वहां अपनी शुरुआत के 6 वर्ष बाद वहां से अपना हाथ खींच चुकी है। कंपनी अन्य विदेशी बाजारों में भी तनिष्क को वैश्विक ब्रांड बनाने के लिए अपनी उपस्थिति को मजबूत करने पर विचार कर रही है।
समान संस्कृतियों के चलते टाइटन इंडस्ट्रीज पाकिस्तान में अपने कारोबार को ओर बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने लाहौर और कराची में दो नए स्टोर खोलें हैं। भट्ट का कहना है, ‘हम अगले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में 50-60 आउटलेट्स खोलने पर विचार कर रहे हैं।’
फिलहाल कंपनी लगभग 30 देशों में अपने हजार से अधिक आउटलेट की मदद से कारोबार कर रही है। टाइटन के लिए अन्य बाजारों के रूप में पश्चिम एशिया और सिंगापुर शामिल हैं। भट्ट का कहना है, ‘पश्चिम एशिया में प्रवासी भारतीयों से घड़ियों की बिक्री का लगभग 75 फीसदी हिस्सा आता है।’ कंपनी बांग्लादेश में भी काम करती है। भट्ट के अनुसार कंपनी का वैश्विक कारोबार लगभग 120 करोड़ रुपये की कुल बिक्री का है।
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारोबार की वृध्दि पर सकारात्मक सोच रखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल बिक्री पिछले वित्त वर्ष की कुल बिक्री 3 हजार करोड़ रुपये से 30 प्रतिशत वृध्दि से बढ़कर 4 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को छू जाएगी।