सरकार ने बुधवार को तीन नई कंपनियों को यूएएसएल की मंजूरी दे दी। इनमें वीडियोकॉन के नियंत्रण वाली डाटाकॉम साल्यूशन्स 19 सर्किलों में, बिड़ला की आइडिया सेल्युलर को पंजाब के एक सर्किल के लिए और स्वान टेलीकॉम को दिल्ली और मुंबई सर्किलों के लिए लाइसेंस मिला। इस प्रक्रिया में कुल नौ कंपनियों को लाइसेंस बांटे जाएंगे। इनमें यूनीटेक, स्पाइस, श्याम टेलीलिंक और अन्य कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें इस साल 10 जनवरी को आशय पत्र जारी किए गए थे। इसके बाद इन कंपनियों को स्पेक्ट्रम के लिए अलग से आवेदन करना होगा ताकि वे अपने सर्किलों में नेटवर्क विस्तार शुरू कर सकें।
