facebookmetapixel
`क्लाइमेट फाइनेंस अब पहुंच के भीतर, COP30 में मजबूत प्रतिबद्धता की उम्मीद2047 तक बायोटेक में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना जरूरी: किरण मजूमदार शॉसरकार को टिकाऊ सुधारों के लिए श्रम संहिता तुरंत लागू करनी चाहिए2026 में रिकॉर्ड स्तर पर जाएगा भारत का IT खर्च, डेटा सेंटर–सॉफ्टवेयर निवेश से जोरदार उछालMumbai CNG crisis: मुंबई में सीएनजी संकट बरकरार, सड़कों से ऑटो-टैक्सी नदारतNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही?Share Market: 6 दिन की रैली खत्म! सेंसेक्स–निफ्टी टूटे, IT–Metal Stocks में बड़ी गिरावटAsian Seed Congress 2025: बीज उद्योग के साथ मिलकर काम करेगी सरकार, बजट सत्र में लाएगी नया कानूनकैसे ₹1.8 करोड़ के निवेश पर भारी पड़ी ₹42 लाख की SIP? हर निवेशक के लिए जरूरी सबकCloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान

खतरा पहुंचाने वाले तत्वों की न तो पूरे CoWIN पोर्टल, न ही डेटाबेस तक पहुंच है: रिपोर्ट

एक रूसी साइबर क्राइम फोरम पर 13 मार्च को ‘थ्रेट एक्टर’ (साइबर जगत में खतरा पहुंचाने वाले तत्वों) ने तमिलनाडु क्षेत्र के कोविन पोर्टल में पहुंच के लिए विज्ञापन दिया।

Last Updated- June 13, 2023 | 4:17 PM IST
CoWin portal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविन प्लेटफॉर्म से डेटा सेंधमारी की खबरों को खारिज करने के बाद साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक ने कहा है कि खतरा पहुंचाने वाले तत्वों की न तो पूरे पोर्टल और न ही उपयोगकर्ताओं के डेटाबेस तक पहुंच है।

क्लाउडसेक ने एक स्वतंत्र विश्लेषण के बाद सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘टेलीग्राम डेटा से मेल खाने वाले क्षेत्रों और क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने वाली पूर्व की घटनाओं के आधार पर हमें लगता है कि जानकारी को इन कमजोर क्रेडेंशियल्स (लॉगइन पहचान) के माध्यम से जुटाया गया था।’’

एक रूसी साइबर क्राइम फोरम पर 13 मार्च को ‘थ्रेट एक्टर’ (साइबर जगत में खतरा पहुंचाने वाले तत्वों) ने तमिलनाडु क्षेत्र के कोविन पोर्टल में पहुंच के लिए विज्ञापन दिया। एक विश्लेषण के बाद क्लाउडसेक ने कहा कि यह पता चला कि सेंध एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के डेटा में लगी थी, बुनियादी ढांचे में नहीं। स्क्रीनशॉट पर प्रदर्शित सामग्री मीडिया में बताए गए टेलीग्राम बॉट के साथ मेल खाती है-जिसमें व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, पहचान प्रमाण, पहचान संख्या और खुराक की संख्या की जानकारी दी गई।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इसके अलावा, कोविन पोर्टल के लिए डार्क वेब पर कई स्वास्थ्यकर्मियों की लॉगइन पहचान सामग्री उपलब्ध हैं। हालांकि, यह समस्या मुख्य रूप से कोविन के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा में निहित कमजोरियों के बजाय स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लागू किए गए अपर्याप्त सुरक्षा उपायों से उत्पन्न होती है।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल को बिल्कुल सुरक्षित बताते हुए पंजीकृत लाभार्थियों के आंकड़ों में सेंध लगने का दावा करने वाली खबरों को ‘‘बेबुनियाद’’ और शरारतपूर्ण प्रकृति की बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि देश की नोडल साइबर सुरक्षा एजेंसी भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन) ने मामले की समीक्षा की है।

मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि कोविन के मौजूदा सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए एक आंतरिक कवायद शुरू की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर कोविन डेटा में कथित सेंधमारी को लेकर कुछ खबरों के संदर्भ में कहना चाहता हूं कि सर्ट-इन ने तुरंत कदम उठाया और मामले की समीक्षा की है तथा ऐसा नहीं लगता कि कोविड ऐप या डेटाबेस सीधे तौर पर सेंध का शिकार हुआ है।’’

मंत्रालय ने कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत लाभार्थियों के डेटा में सेंध लगने का दावा करने वाली खबरें ‘‘बेबुनियाद’’ हैं जहां उन लाभार्थियों का डेटा है, जिन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी सभी खबरें बेबुनियाद और शरारतपूर्ण प्रकृति की हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कोविन पोर्टल डेटा गोपनीयता के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है।’’ बयान के मुताबिक सर्ट-इन ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया है कि टेलीग्राम बॉट के लिए बैकएंड डेटाबेस सीधे कोविन डेटाबेस के एपीआई तक नहीं पहुंच रहा था।

First Published - June 13, 2023 | 4:17 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट