केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 4.3% की छलांग लगाकर ₹570 प्रति शेयर तक पहुंच गए। यह बढ़त कंपनी को ₹165.70 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई, जिसने निवेशकों का ध्यान खींच लिया।
नए ऑर्डर से बढ़ा भरोसा
कंपनी को अलग-अलग क्षेत्रों से बड़े ऑर्डर मिले हैं:
₹100.20 करोड़: सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए
₹39.10 करोड़: ट्रांसमिशन टावर के लिए
₹11.70 करोड़: क्रैश बैरियर्स के लिए
₹4.20 करोड़: केबल ट्रे के लिए
₹2.60 करोड़: आइसोलेटर्स के लिए
₹7.90 करोड़: अंतरराष्ट्रीय सोलर सप्लाई के लिए
कंपनी ने इन ऑर्डर्स को चालू वित्तीय वर्ष के भीतर पूरा करने की योजना बनाई है।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का सफर बीएसई पर शानदार रहा है। कंपनी ने 22 मार्च 2024 को अपनी लिस्टिंग ₹144 के इश्यू प्राइस पर 38.89% के प्रीमियम के साथ की थी। हालांकि, पिछले छह महीनों में इसके शेयर में 1.74% की हल्की गिरावट दर्ज की गई, जो बीएसई सेंसेक्स की 1.28% गिरावट के करीब है। मंगलवार को बाजार बंद होने तक, कंपनी का शेयर 3.16% की बढ़त के साथ ₹570 पर ट्रेड कर रहा था जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.14% गिरकर 77,139.01 के स्तर पर था।
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग, जो 1994 में शुरू हुई, स्टील के प्रोडक्ट्स बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर व रिन्यूएबल एनर्जी में काम करने के लिए जानी जाती है। कंपनी लैटिस टावर, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर, केबल ट्रे और क्रैश बैरियर्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है। यह कंपनी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान दे रही है।
गुजरात के वडोदरा में 200,000 वर्ग फुट में फैला अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और भरूच के मातर में नया यूनिट जो 2024-25 तक चालू होने वाला है, इसके विस्तार की कहानी को बयां करता है।