facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

निर्यात में iPhone का कीर्तिमान, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 10 महीनों में 1 लाख करोड़ रुपये के पार

वित्त वर्ष 2025 में अप्रैल से जनवरी के दौरान ऐपल का निर्यात पिछले साल की समान अव​धि के 76,000 करोड़ रुपये मूल्य से करीब 31 फीसदी अधिक रहा।

Last Updated- February 09, 2025 | 9:57 PM IST
Apple iPhone expensive in India even after price drop, impact of GST दाम घटने पर भी भारत में महंगा Apple iPhone, GST की मार का असर  

इस साल जनवरी में आईफोन के रिकॉर्ड निर्यात की बदौलत चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीने में ऐपल इंक ने 1 लाख करोड़ रुपये एफओबी मूल्य के आईफोन निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है। कारखाने से जिस दाम पर आईफोन की आपूर्ति की जाती है उसे एफओबी मूल्य कहा जाता है। इसमें शुल्क आदि शामिल नहीं होता है। किसी भी वित्त वर्ष में कंपनी ने पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन निर्यात का कीर्तिमान हासिल किया है।

वित्त वर्ष 2025 में अप्रैल से जनवरी के दौरान ऐपल का निर्यात पिछले साल की समान अव​धि के 76,000 करोड़ रुपये मूल्य से करीब 31 फीसदी अधिक रहा। इतना ही नहीं कंपनी जनवरी में भी रिकॉर्ड 19,000 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात करने में कामयाब रही। ऐपल के लिए ठेके पर आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और पेगाट्रॉन (टाटा ने हाल में इसमें बहुलांश हिस्सा खरीदा है) 2021 से ही भारत में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आईफोन का उत्पादन कर रही हैं। इससे पहले दिसंबर 2024 में ऐपल ने सबसे ज्यादा 14,000 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का निर्यात किया था।

पिछले साल अक्टूबर में दुनिया भर में आईफोन 16 पेश किए जाने और भारत में भी उसका उत्पादन करने से आईफोन के निर्यात में जोरदार तेजी आई। अक्टूबर से कंपनी हर महीने 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईफोन का निर्यात कर रही है। ऐपल इंक को एक कैलेंडर वर्ष (जनवरी-दिसंबर) में 1 लाख करोड़ रुपये का मूल्य का निर्यात हासिल करने में बारह महीने लगे, मगर चालू वित्त वर्ष में 10 महीने में ही कंपनी निर्यात के इस आंकड़े को पार कर गई।

सूत्रों ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के साथ ही ऐपल ने घरेलू आपूर्ति श्रृंखला को भी दुरुस्त किया है जिससे कंपनी को आईफोन में मूल्यवर्धन में इजाफा करने में मदद मिली। स्थानीय मूल्यवर्धन पर सरकार की नजर रहती है। 2020 में आईफोन में स्थानीय मूल्यवर्धन 5 से 6 फीसदी के करीब था जिसका ज्यादातर श्रम और ठेके पर विनिर्माण शुल्क का हिस्सा था। अब आईफोन के ज्यादातर मॉडल में मूल्यवर्धन 15 से 18 फीसदी हो रहा है और कुछ अन्य मॉडल में यह उससे भी अ​धिक है।

पीएलआई योजना से प्रेरित होकर ऐपल इंक ने चार साल पहले अपनी आपूर्ति श्रृंखला को चीन से भारत स्थानांतरित करना शुरू किया था, जिससे भारत से आईफोन निर्यात बढ़ रहा है। मौजूदा समय में स्मार्टफोन के निर्यात के मामले में भारत शीर्ष 10 देशों में शुमार है।

वित्त वर्ष 2015 में भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों में स्मार्टफोन का स्थान 167वां था जबकि अब यह देश से 

सर्वा​धिक निर्यात होने वाला दूसरा प्रमुख उत्पाद बन गया है। पहले नंबर पर वाहन ईंधन है। हालांकि दोनों का फासला काफी कम है। यह 10 वर्षों की छोटी अवधि में किसी भी उत्पाद श्रेणी के लिए अभूतपूर्व वृद्धि है।

वर्ष 2017 में सरकार ने चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम (पीएमपी) की घोषणा की थी, जिसने भारत में स्मार्टफोन के बड़े पैमाने पर आयात को रोकने और घरेलू स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद की। वित्त वर्ष 2019 में देश से निर्यात होने वाले उत्पादों में स्मार्टफोन 23वें स्थान पर था। निर्यात में तेजी से उत्साहित सरकार ने पीएलआई योजना तैयार की, जिसकी घोषणा अप्रैल 

2020 में की गई थी। सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की एक नई योजना की भी घोषणा की है जिसे जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

First Published - February 9, 2025 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट