facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

हीरा आभूषण का योगदान दो-तीन साल में होगा 30 प्रतिशत : टाइटन

Last Updated- February 12, 2023 | 11:29 PM IST
Titan

स्वर्ण आभूषणों के लिए भारतीयों की पसंद चूंकि लगातार मजबूत बनी हुई है, इसलिए अपने राजस्व का 80 प्रतिशत से अधिक भाग तनिष्क से हासिल करने वाली टाइटन इंडस्ट्रीज का कहना है कि अगले दो से तीन साल में हीरा आभूषणों का योगदान बढ़कर 30 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। वर्तमान में फर्म अपने राजस्व का 26 प्रतिशत भाग हीरे जड़ित आभूषणों से प्राप्त करती है।

टाइटन इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी अशोक सोंथालिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान आभूषण वर्ग से टाइटन की कुल आय में 11.2 प्रतिशत तक का इजाफा नजर आया है। कंपनी को जनवरी में मांग में तेजी नजर आई है।

सोंथालिया ने कहा कि दिसंबर में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी ने खरीदारों को बाजार से दूर रखा क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि यह बढ़ोतरी अस्थायी है। आखिर में वे खरीदार लौट आए, जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दाम अधिक बने रहेंगे और शादी-विवाह से संबंधित खरीदारी को टाला नहीं किया जा सकता है।

टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में तनिष्क स्टोर खोल रही है। उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। फर्म का इरादा वित्त वर्ष 24 में घरेलू बाजार में अपने आभूषण ब्रांड के स्टोरों की संख्या बढ़कर 40 से 46 तक करने का भी है।

First Published - February 12, 2023 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट