ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर से ट्विटर यूजर्स को चौका दिया है। इस बार एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो (Logo) ही बदल दिया है। सोमवार से ट्विटर के लोगो से चिड़िया गायब हो गई है, अब नया लोगो डॉगी है। हालांकि यह बदलाव केवल ट्विटर की वेबसाइट पर किया गया है। मोबाइल ऐप पर लोगो के रुप में अभी भी नीली चिड़िया ही दिखाई दे रही है। ट्विटर से नीली चिड़िया के गायब होते ही क्रिप्टोक्यूरेंसी Dogecoin की किस्मत ही पलट गई।
इधर एलन मस्क ने ट्विटर की पहचान बदली और उधर क्रिप्टोक्यूरेंसी Dogecoin की किस्मत बदल गई। देखते ही देखते Dogecoin के भाव में 30 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मस्क ने जिस डॉगी को ट्विटर का लोगो बनाया है, वह डोजक्वॉइन (शिबा इनु की) का लोगो है। क्वाइनमार्केटकैप की वेबसाइट के मुताबिक Dogecoin के भाव 30 मिनट में 0.077 डॉलर से 30 फीसदी चढ़कर 0.10 डॉलर तक पहुंच गए थे। आपको बता दें कि Dogecoin आठवीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है, जिसका मार्केट कैप 13 बिलियन डॉलर से अधिक है।
ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने पहले ही लोगो को बदलने का संकेत दिया था। उन्होंने 26 मार्च, 2022 को एक स्कीनशॉच शेयर किया था, जो नीली चिड़िया वाले लोगो को डॉगी (“Doge”) में बदलने का इशारा कर रहा था।
बता दें कि एलन मस्क ने डॉगी को लेकर पहले भी संकेत दिए थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, ‘ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं।’
एलन मस्क को Dogecoin का समर्थक माना जाता है। इस क्रिप्टोक्यूरेंसी के सपोर्ट के लिए मस्क पर पिरामिड स्कीम चलाने का एक मामला भी चल रहा है। इस केस को खारिज करने के लिए हाल ही में मस्क ने कोर्ट से अपील भी की है। बता दें, ट्विटर का पुराना लोगो जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने इसकी स्थापना की थी।