लंबे समय तक बातचीत करने के बाद सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाली निवेश फर्म टेमासेक उपभोक्ता उत्पाद कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदा करने जा रही है। टेमासेक 10 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हल्दीराम के प्रवर्तकों से 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए टेमासेक और हल्दीराम के अग्रवाल परिवार ने समझौते की शर्तों पर आज हस्ताक्षर किए। गैर-सूचीबद्ध कंपनी हल्दीराम स्नैक्स में हिस्सेदारी के लिए टेमासेक के साथ ही बेन कैपिटल और ब्लैकस्टोन जैसी कई निजी इक्विटी फर्मों ने पेशकश की थी।
अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी मगर उसने कंपनी का मूल्यांकन कम रखा था। टेमासेक अब कंपनी के बहीखातों की पड़ताल करेगी और महीने भर के अंदर बाध्यकारी पेशकश किए जाने की उम्मीद है। अगर सौदा होता है तो यह देश में सबसे बड़े सौदे में शुमार हो सकता है। बैंकरों ने बताया कि आईपीओ बाजार में तेजी को देखते हुए हल्दीराम के प्रवर्तक साल भर के अंदर कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की भी संभावना तलाश रहे हैं।
टेमासेक के प्रवक्ता ने इसे बाजार की अटकलें बता कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। अग्रवाल परिवार को भी इस बारे में ईमेल भेजा गया था मगर कोई जवाब नहीं आया।
इससे पहले टेमासेक के अधिकारी भारत के स्वास्थ्य देखभाल, उपभोक्ता उत्पाद और आईटी क्षेत्र को लेकर आशावादी रुख जता चुके हैं। फर्म की योजना 2027 तक देश में 10 अरब डॉलर निवेश करने की है जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश बढ़कर 47 अरब डॉलर हो जाएगा। इसमें टेमासेक की सहायक इकाइयों द्वारा भारत में किया गया निवेश शामिल नहीं है।
अग्रवाल परिवार भारत में तीन अलग-अलग कंपनियों का संचालन कर रहा था। दिल्ली, नागपुर और कोलकाता के परिवार हल्दीराम ब्रांड के तहत अलग-अलग कारोबार कर रहे थे। दिल्ली और नागपुर के परिवार साथ आ गए। इस प्रकार एचएफआईपीएल और हल्दीराम दिल्ली समूह की कंपनी हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट के एफएमसीजी कारोबार के विलय के जरिये हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एचएसएफपीएल) नाम से एक नई कंपनी बनाई गई है।
एकीकृत कंपनी में एचएसपीएल के मौजूदा शेयरधारकों को 56 फीसदी और एचएफआईपीएल के मौजूदा शेयरधारकों को 44 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। लेनदेन पूरा होने के बाद एचएसएफपीएल पूरे हल्दीराम समूह के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार की कमान संभलेगी। हल्दीराम भुजियावाला प्रभुजी ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है।