लीपफ्रॉग में 50 करोड़ डॉलर लगाएगी टेमासेक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:17 AM IST

सिंगापुर की निवेश कंपनी टेमासेक ने पीई कंपनी लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स के फ्यूचर फंडों में 50 करोड़ डॉलर निवेश करने की बात कही है। टेमासेक के साथ रणनीतिक साझेदारी करने से लीपफ्रॉग को अपने फ्यूचर फंडों के लिए पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।
लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू कूपर ने कहा, ‘हम भारत में अपने निवेश की रफ्तार बढ़ाना चाहते हैं और मध्यम अवधि के दौरान अधिक से अधिक रकम निवेश करेंगे। हमारी कंपनी मजबूत कारोबारी लक्ष्यों वाली कंपनियों में निवेश के मौके तलाश रही है। बीमा, बचत, पेंशन, भुगतान, क्रेडिट, बैंकिंग या विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य क्षेत्रों में हमारी टीम निवेश के मौके सक्रिय रूप से तलाश रही है।’
भारत में लीपफ्रॉग ने अब तक नौ कंपनियों में निवेश किए हैं। कंपनी ने जिन कंपनियों में निवेश किए हैं उनमें मेडजीनोम, ऐसेंट मेडिटेक, नॉर्दन आर्क कैपिटल, फिनकेयर, दवारा, नियोग्रोथ और मैग्मा शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि वह भारत में वित्तीय सेवाओं एवं स्वास्थ्य कारोबारों में निवेश निरंतर जारी रखेगी। कूपर ने कहा, ‘भारत में लोग तेजी से प्रगति कर रहे हैं और आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। देश में सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देने के साथ-साथ मुनाफा अर्जित करने की खासी संभावनाएं है। इसे हम प्रॉफिट विद पर्पज भी कहते हैं।’ सामाजिक सरोकार जैसे खास मकसद के साथ किए जाने वाले निवेश इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग कहलाते हैं।
लीपफ्रॉग के साथ रणनीति साझेदारी के साथ हिस्से के तौर पर टेमासेक इस पीई कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी लेगी। इसके बदले लीपफ्रॉग को कारोबार बढ़ाने में मदद के लिए टेमासेक पूंजी भी मुहैया कराएगी और एशिया एवं अफ्रीका में निवेश क्षमताएं भी बढ़ाएगी। लीपफ्रॉग और इसकी निवेश प्रक्रियाओं का प्रबंधन एवं नियंत्रण इसके साझीदार करते रहेंगे और टेमासेक कंपनी के प्रबंधन बोर्ड में एक गैर-कार्यकारी पद भी लेगी।
टेमासेक में इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग के प्रमुख बेनुआ वलेंतिन ने कहा, ‘सही मकसद के साथ पूंजी का इस्तेमाल करने के लिए हम इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग में विश्वास रखते हैं। लीपफ्रॉग के साथ साझीदारी टेमासेक के सामाजिक सरोकार के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इससे यह भी पता चलता है कि इम्पेक्ट इन्वेस्टिंग दुनिया में हालात बेहतर बनाने में कैसे मदद करते हैं।’
टेमासेक के साथ साझेदारी के अलावा लीपफ्रॉग को वैश्विक निवेशकों से 2 अरब डॉलर से अधिक रकम भी मिलेगी। लीपफ्रॉग के चार प्राइवेट इक्विटी फंडों में शामिल कंपनियों में सालाना औसतन 30 प्रतिशत तेजी देखी गई है। स्वास्थ्य सेवा या वित्तीय सेवाओं के साथ इसकी कंपनियां 21.2 करोड़ लोगों तक पहुंच गई है और 130,000 लोगों को सीधे रोजगार दे रही हैं।

First Published : March 9, 2021 | 11:15 PM IST