टेलीकॉम

BSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनी ने पूंजी विस्तार में करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो अब तक का सबसे अधिक अधिक निवेश है

Published by
आशीष आर्यन   
Last Updated- September 26, 2025 | 10:34 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इस वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का परिचालन लाभ हासिल किया है जो पिछले वित्त वर्ष के 2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह जानकारी केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दी। 

उन्होंने कहा, ‘बीएसएनएल अब नकदी देने में सक्षम है। इसके सबस्क्राइबर की संख्या 8.7 करोड़ से बढ़कर 9.1 करोड हो गई है। पहली बार ऐसा हुआ है जब सबस्क्राइबर की संख्या बढ़ी है। 4जी के लिए ही पिछले साल जून में 9000 साइट थे लेकिन इनकी संख्या बढ़कर 98,000 हो गई है। पिछले 12 महीने में हमने 90,000 से अधिक साइट जोड़ी हैं। बीएसएनएल अब देश में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों को सेवाएं दे रहा है।’ 

Also Read: ट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिरा

सिंधिया ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनी ने पूंजी विस्तार में करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो अब तक का सबसे अधिक अधिक निवेश है। बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क की शुरुआत से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही बीएसएनएल देश की उन तीन अन्य निजी कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो देश में 4जी और 5जी सेवाएं देते हैं। बीएसएनएल के 4जी में पूरी तरह से देश में तैयार किए गए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा। 

सिंधिया ने कहा कि यह कदम भारत को स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन और डेनमार्क जैसे देशों की श्रेणी में खड़ा करेगा जिन्होंने अपनी पूरी तकनीक अपने देश की सीमाओं के भीतर तैयार की है।

First Published : September 26, 2025 | 10:34 PM IST