facebookmetapixel
बेहतर तिमाही नतीजों से Phoenix Mills पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग की अपग्रेडStocks to Watch today: ICICI Pru AMC की लिस्टिंग आज; HCLTech, Airtel समेत ये शेयर रहेंगे फोकस मेंStock Market Today: वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के आसारAI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पास

धीमी होगी टेलीकॉम राजस्व वृद्धि!

Last Updated- April 11, 2023 | 10:54 PM IST
Telecom
Shutterstock

ग्राहकों की धीमी वृद्धि और दरों में बढ़ोतरी नहीं करने सहित कई अन्य कारणों से जनवरी-मार्च तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की राजस्व वृद्धि धीमी रह सकती है। विश्लेषकों ने कहा कि 5G की तैनाती के कारण नेटवर्क का परिचालन खर्च बढ़ने से एबिटा मार्जिन में वृद्धि कम हो सकती है अथवा उसमें गिरावट दिख सकती है।

वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में दूरसंचार कंपनियों की राजस्व वृद्धि तिमाही आधार पर 0.4 फीसदी बढ़ेगी। जेएम फाइनैंशियल को उम्मीद है कि वृद्धि डेटा के बढ़ते उपयोग के कारण आएगी।

प्रभुदास लीलाधर को उम्मीद है कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के राजस्व में तिमाही आधार पर 3.1 फीसदी की वृद्धि होगी। प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में 1 से 1.8 फीसदी की वृद्धि के साथ क्रमिक वृद्धि होगी।

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली ने भविष्यवाणी की है कि 3.2 फीसदी की वृद्धि के बाद भी एयरटेल की वित्त वर्ष 23 में एबिटा वृद्धि सालाना आधार पर 25 फीसदी रहेगी। यह लगातार तीसरा ऐसा साल रहेगा जब कंपनी की एबिटा वृद्धि 25 फीसदी रहेगी।

अधिकतर विश्लेषकों ने कहा कि तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में दिनों की संख्या कम होने, जियो व एयरटेल द्वारा 5जी पर अधिक खर्च के कारण नेटवर्क लागत में वृद्धि और शुल्क दरों में कोई खास बढ़ोतरी न होने के कारण मुख्य तौर पर राजस्व में वृद्धि की रफ्तार सुस्त रही।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस तिमाही में एयरटेल 20 लाख (तिमाही आधार पर 0.6 फीसदी की वृद्धि) ग्राहकों की वृद्धि बता सकता है और वोडाफोन आइडिया (वीआई) के ग्राहकों में 40 लाख (1.7 फीसदी की कमी) की गिरावट आ सकती है। जियो में शुद्ध 60 लाख (1.4 फीसदी की वृद्धि) नए ग्राहक जुड़ सकते
हैं।’

जेएम फाइनैंशियल ने बताया कि पिछले 18-24 महीनों में प्रवेश स्तर के प्रीपेड टैरिफ में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए उद्योग को कम एआरपीयू सेगमेंट में मौजूदा ग्राहकों को खोते देखना जारी है। इसने कहा, ‘इसलिए ग्राहकों की वृद्धि कम रहेगी।

हालांकि उच्च एआरपीयू (3जी/4जी) प्लान में ग्राहकों के अपग्रेड होने के कारण उद्योग की हालत ठीक रहेगी।’ 31 जनवरी तक जियो के पास सबसे अधिक उपयोगकर्ता हैं। इसके पास 42.6 करोड़ उपयोगकर्ताओं का आधार है।

First Published - April 11, 2023 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट