विमान निर्माता एयरबस और दवा कंपनी मर्क को कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर मुहैया कराने वाली आइसर्टिस ने 2.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 28 करोड़ डॉलर की सीरीज एफ फंडिंग पूरी कर ली है।
आइसर्टिस ने 28 करोड़ डॉलर जुटाए हैं और मौजूदा फंडिंग ने जुलाई 2019 में हुई ई सीरीज की फंडिंग के मुकाबले मूल्यांकन को तीन गुने पर पहुंचा दिया है। इस बार की फंडिंग की अगुआई मौजूदा निवेशक बी कैपिटल ग्रुप ने की और इसमें ग्रेक्रॉफ्ट, मेरीटेक कैपिटल पार्टनर्स, प्रेमजी इन्वेस्ट, पीएसपी ग्रोथ आद्यैर ईवेंचर्स भी शामिल रहे। कंपनी इस कोष का इस्तेमाल एआई और ब्लॉकचेन विकास में निवेश, अपनी बिक्री और विपणन उपस्थिति के विस्तार और अपने वैश्विक पार्टनर नेटवर्क को मजबूत बनाने पर करेगी।
अमेरिकी कंपनी की स्थापना टेक उद्योग के दिग्गजों समीर बोडास और मोनिष डार्डा द्वारा वर्ष 2009 में की गई थी। उसकी पुणे में अच्छी उपस्थिति है। नई फंडिंग के अलावा, आइसर्टिस ने अपने निदेशक मंडल में दो प्रमुख व्यावसायिक अधिकारियों को शामिल किया है। नए स्वतंत्र निदेशक – पीएसपी पार्टनर्स के संस्थापक एवं चेयरमैन, और ओबामा प्रशासन में पूर्व अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रित्जकर, और ट्विलियो इंक. में जनरल काउंसिल केयर्न स्मिथ अपनी दक्षताओं का इस्तेमाल कंपनी के व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ाने में करेंगे।
आइसर्टिस के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक समीर बोडास ने कहा, ‘सीएलएम (कॉन्ट्रैक्ट लाइफसाइकल मैनेजमेंट) के रूपांतरण को ‘नाइस-टु हैव’ से ‘क्रिटिकल-टु-हैव’ सॉफ्टवेयर कैटेगरी में तब्दील करने की कोशिश काफी हद तक संतोषजनक है। चूंकि हमारी कंपनी और श्रेणी ने इस नए राउंड के पूरा होने के साथ नए चरण में प्रवेश किया है और मोनिष तथा मैं पेन्नी तथा केयर्न का आइसर्टिस टीम में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। हम अपने मजबूत नेतृत्व को बरकरार रखने को उत्साहित हैं।’