facebookmetapixel
बैंकिंग सिस्टम में धोखाधड़ी कम नहीं, डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी: आरबीआई डिप्टी गवर्नरसमझौते के लिए फ्यूचर समूह और एमेजॉन में बातचीत जारीGroww IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइबसेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताईशॉर्ट सेलिंग, प्रतिभूति उधारी ढांचे की समीक्षा करेगा सेबीबेहतर रिटर्न के लिए म्युचुअल फंडों का डेरिवेटिव्स पर दांवTata Capital Healthcare Fund -2 ने 95% पूंजी का किया निवेश, फार्मा, हेल्थ-टेक क्षेत्रों में दिखा जबरदस्त भरोसाHexaware ने साइबर सुरक्षा कंपनी साइबरसॉल्व को $6.6 करोड़ में खरीदा, IT कारोबार को मिलेगी नई ताकतBritannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचाहिंडाल्को का मुनाफा 21% बढ़कर ₹4,741 करोड़ पहुंचा, भारतीय कारोबार से कंपनी को मिली मदद

TCS ने छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कई स्टाफिंग फर्मों पर लगाया बैन : एन चंद्रशेखरन

टीसीएस 1,000 से अधिक थर्ड पार्टी भर्ती फर्मों के साथ काम करती है

Last Updated- June 30, 2023 | 10:56 AM IST
TCS

टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को कहा कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने एक भर्ती घोटाले में व्हिसिलब्लोअर के आरोपों के बाद नैतिक आचरण का उल्लंघन करने के लिए छह कर्मचारियों और छह बिजनेस सहयोगी फर्मों पर बैन लगा दिया है।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी की 28वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि TCS अपनी सप्लाई मैनेजमेंट प्रक्रिया की समीक्षा करेगी और उसे सख्त करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सॉफ्टवेयर प्रमुख में हालिया नौकरी घोटाले जैसी घटनाएं दोबारा न हों।

उन्होंने कहा, “किसी भी वित्तीय प्रदर्शन से पहले, प्रत्येक कर्मचारी से अपेक्षित सबसे महत्वपूर्ण चीज़ नैतिक आचरण और सत्यनिष्ठा है। इसलिए जब भी किसी कर्मचारी द्वारा नैतिक आचरण का उल्लंघन होता है, तो मुझे दुख होता है। सभी कंपनियां इसे बेहद गंभीरता से लेती हैं और हम हमेशा ऐसी घटनाओं से कड़ी कार्रवाई के साथ निपटेंगे।’

उन्होंने कहा कि रिश्वत के बदले नौकरी घोटाले में टीसीएस अधिकारियों की संलिप्तता के बारे में फरवरी-मार्च में दो शिकायतें मिलीं और छह कर्मचारियों और छह फर्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा, इसके अलावा, अमेरिकी शिकायत की जांच एक बाहरी जांचकर्ता द्वारा की जा रही है।

चन्द्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस 1,000 से अधिक थर्ड पार्टी भर्ती फर्मों के साथ काम करती है। RMG डिपार्टमेंट कुल भर्ती आवश्यकता का 2-3 प्रतिशत से भी कम संभालता है।

First Published - June 30, 2023 | 10:51 AM IST

संबंधित पोस्ट