facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

वैरिएबल पे नहीं घटाएगी टीसीएस

Last Updated- December 06, 2022 | 12:04 AM IST

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2007-08 में शुद्ध मुनाफे में गिरावट के बावजूद कर्मचारियों की वैरिएबल पे में कोई कटौती नहीं करेगी।


पिछली तिमाही में कंपनी ने आंतरिक लक्ष्य हासिल नहीं कर पाने के कारण कर्मचारियों की वैरिएबल पे में कटौती की घोषणा कर दी थी।टीसीएस के उपाध्यक्ष व प्रमुख (मानव संसाधन) अजेंद्र मुख़र्जी ने कहा ‘इस तिमाही में वैरिएबल पे में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी।’


फरवरी में ही यह पद संभालने वाले मुखर्जी ने बताया कि वह 11,1407 कर्मचारियों में से फ्यूचर लीडर्स भी बनाएंगे।अभी मुखर्जी ने कंपनी के लिए तीन लक्ष्य तय किए हैं। इसमें से पहला है कर्मचारियों की काम करने की क्षमता को और बढ़ाना।


उन्होंने कहा ‘यह लक्ष्य तो अपने परिचालन कार्यों में थोड़ा बदलाव करके भी हासिल किया जा सकता है। हम कर्मचारियों में भी प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए हम सिनसिनाटी, उरूग्वे स्थित अपने विदेशों में प्रशिक्षण के लिए बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगी।’टीसीएस इसके लिए कुल कमाई का लगभग 2 फीसदी हिस्सा खर्च करेगी। इसमें बुनियादी ढांचा और बेहतर किया जाएगा।

First Published - April 28, 2008 | 3:28 PM IST

संबंधित पोस्ट