facebookmetapixel
E20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं₹300 के पार जाएंगे तार बनाने वाली कंपनी के शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीद लो; 5 साल में दिया 1029% रिटर्नडिमर्जर का ऐलान: नारायण हृदयालय बदलने जा रहा है अपना ढांचा, शेयर में दिखा मूवमेंटIndia Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे

अमेरिका में दूसरे नवाचार केंद्र से टीसीएस को मिलेगा दम

Last Updated- December 11, 2022 | 7:11 PM IST

प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही) के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई) इकाई ने 10 अरब डॉलर के पड़ाव को पार कर लिया है। इसमें वित्तीय उत्पाद, सेवा एवं प्लेटफॉर्म से प्राप्त राजस्व शामिल है।
उत्तरी अमेरिका में हाल में बतौर चेयरमैन कंपनी की कमान संभालने वाले सुरेश मुथुस्वामी के लिए ध्यान केंद्रित किए जाने वाले इस प्रमुख कारोबार में आगे भी वृद्धि जारी रहेगी। इसे रफ्तार देने के लिए उन्हें कंपनी के नवाचार केंद्रों से मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2022 में टीसीएस के कुल राजस्व में बीएफएसआई कारोबार का योगदान 32.2 फीसदी रहा और यह कंपनी की सबसे बड़ी इकाई है। इसने वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के कुल राजस्व में उत्तरी अमेरिका का योगदान वित्त वर्ष 2022 में 50.5 फीसदी रहा। इसे हासिल करने के लिए पहला कदम नियुक्तियां है। मुथुस्वामी ने कहा कि कंपनी अमेरिका में खासकर परिसरों से अधिक नियुक्तियां करेगी। वित्त वर्ष 2022 में टीसीएस ने अमेरिका में 7,000 लोगों को काम पर रखा और आगे भी यह आंकड़ा लगभग बराबर रहेगा।
मुथुस्वामी ने कहा, ‘पिछले साल उत्तरी अमेरिका में हमने 7,000 लोगों को नियुक्त किया था और मुझे उम्मीद है कि इस प्रकार का आंकड़ा जारी रहेगा क्योंकि हम जबरदस्त मांग परिदृश्य में हैं। हमने पहले भी कहा है कि अमेरिका में हम आईटी सेवा उद्योग के शीर्ष दो नियोक्ताओं में शामिल हैं। इसलिए भर्ती के मोर्चे पर हम काफी मजबूत स्थिति में हैं। हम अमेरिका में और निवेश करेंगे। वहां काफी संभावनाएं मौजूद हैं।’
एक अन्य महत्त्वपूर्ण कदम पिट्सबर्ग में टीसीएस के चौथे ‘पेस पोर्ट’ की स्थापना है जो कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी परिसर में एक उन्नत अनुसंधान एवं सह-नवाचार केंद्र है। हालांकि यह दुनिया का ऐसा चौथा लेकिन अमेरिका का दूसरा केंद्र है।
‘पेस पोर्ट’ ऐसी जगह है जहां कंपनी नए आइडिया के साथ आने वाले ग्राहकों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्टअप, छात्रों और शिक्षकों के बीच प्रतिभाओं को आकर्षित कर सकती हैं। मुथुस्वामी ने कहा, ‘पेस पोर्ट का विचार पूरी तरह नवाचार से संबंधित है जहां किसी कंपनी अथवा व्यक्ति नए विचार अथवा नवाचार प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आपको साझेदारों, शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्टअप और हमारे ग्राहक भागीदारों की जरूरत होगी। इसलिए हमने नवाचार के लिए उन सब को एक साथ लाने और ग्राहकों की मदद करने का निर्णय लिया है। पेस पोर्ट को विनिर्माण, यूटिलिटी, ईवी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त होगी।’

First Published - May 7, 2022 | 12:05 AM IST

संबंधित पोस्ट