facebookmetapixel
Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Today: GIFT Nifty से कमजोर संकेत, एशियाई बाजार लाल निशान में; जानें कैसी होगी शेयर मार्केट की शुरुआतसुरंग परियोजनाओं में अब ‘जोखिम रजिस्टर’ अनिवार्यNARCL की वसूली में दो गुना से अधिक उछाल, फंसे ऋणों का समाधान तेजी सेआईपीओ में म्यूचुअल फंडों की भारी हिस्सेदारी, निवेशकों की नजरें बढ़ींविदेशी बाजारों की सुस्ती से ऑटो कलपुर्जा कंपनियों पर दबावAI बना एयरटेल का ग्रोथ इंजन, कैपेक्स और ऑपेक्स दोनों पर दिखा फायदाStocks to Watch Today: Wipro, Dr Reddy’s, Paytm समेत कई शेयर फोकस में; चेक करें लिस्ट

अमेरिका में दूसरे नवाचार केंद्र से टीसीएस को मिलेगा दम

Last Updated- December 11, 2022 | 7:11 PM IST

प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही) के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई) इकाई ने 10 अरब डॉलर के पड़ाव को पार कर लिया है। इसमें वित्तीय उत्पाद, सेवा एवं प्लेटफॉर्म से प्राप्त राजस्व शामिल है।
उत्तरी अमेरिका में हाल में बतौर चेयरमैन कंपनी की कमान संभालने वाले सुरेश मुथुस्वामी के लिए ध्यान केंद्रित किए जाने वाले इस प्रमुख कारोबार में आगे भी वृद्धि जारी रहेगी। इसे रफ्तार देने के लिए उन्हें कंपनी के नवाचार केंद्रों से मदद मिलेगी। वित्त वर्ष 2022 में टीसीएस के कुल राजस्व में बीएफएसआई कारोबार का योगदान 32.2 फीसदी रहा और यह कंपनी की सबसे बड़ी इकाई है। इसने वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के कुल राजस्व में उत्तरी अमेरिका का योगदान वित्त वर्ष 2022 में 50.5 फीसदी रहा। इसे हासिल करने के लिए पहला कदम नियुक्तियां है। मुथुस्वामी ने कहा कि कंपनी अमेरिका में खासकर परिसरों से अधिक नियुक्तियां करेगी। वित्त वर्ष 2022 में टीसीएस ने अमेरिका में 7,000 लोगों को काम पर रखा और आगे भी यह आंकड़ा लगभग बराबर रहेगा।
मुथुस्वामी ने कहा, ‘पिछले साल उत्तरी अमेरिका में हमने 7,000 लोगों को नियुक्त किया था और मुझे उम्मीद है कि इस प्रकार का आंकड़ा जारी रहेगा क्योंकि हम जबरदस्त मांग परिदृश्य में हैं। हमने पहले भी कहा है कि अमेरिका में हम आईटी सेवा उद्योग के शीर्ष दो नियोक्ताओं में शामिल हैं। इसलिए भर्ती के मोर्चे पर हम काफी मजबूत स्थिति में हैं। हम अमेरिका में और निवेश करेंगे। वहां काफी संभावनाएं मौजूद हैं।’
एक अन्य महत्त्वपूर्ण कदम पिट्सबर्ग में टीसीएस के चौथे ‘पेस पोर्ट’ की स्थापना है जो कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी परिसर में एक उन्नत अनुसंधान एवं सह-नवाचार केंद्र है। हालांकि यह दुनिया का ऐसा चौथा लेकिन अमेरिका का दूसरा केंद्र है।
‘पेस पोर्ट’ ऐसी जगह है जहां कंपनी नए आइडिया के साथ आने वाले ग्राहकों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्टअप, छात्रों और शिक्षकों के बीच प्रतिभाओं को आकर्षित कर सकती हैं। मुथुस्वामी ने कहा, ‘पेस पोर्ट का विचार पूरी तरह नवाचार से संबंधित है जहां किसी कंपनी अथवा व्यक्ति नए विचार अथवा नवाचार प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए आपको साझेदारों, शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्टअप और हमारे ग्राहक भागीदारों की जरूरत होगी। इसलिए हमने नवाचार के लिए उन सब को एक साथ लाने और ग्राहकों की मदद करने का निर्णय लिया है। पेस पोर्ट को विनिर्माण, यूटिलिटी, ईवी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त होगी।’

First Published - May 7, 2022 | 12:05 AM IST

संबंधित पोस्ट