कंपनियां

TCS ने GenAI सेवाओं के लिए ‘WisdomNext’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, नई तकनीकों को अपनाने में करेगा मदद

TCS Generative AI: यह प्लेटफॉर्म कई जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (जेनएआई) सेवाओं को सिंगल इंटरफेस में समेकित करता है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- June 07, 2024 | 11:22 PM IST

आईटी सेवा दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आज टीसीएस विज्डमनेक्स्ड को शुरू करने की घोषणा की। यह प्लेटफॉर्म कई जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (जेनएआई) सेवाओं को सिंगल इंटरफेस में समेकित करता है।

कंपनी ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म संगठनों को तेजी से नई प्रौद्योगिकियां कम खर्च पर और नियामकीय दायरे के अंदर अपनाने में सक्षम बनाएगा। प्लेटफॉर्म हाल में गठित टीसीएस के एआई.क्लाउड का हिस्सा होगा।

‘टीसीएस विज्डमनेक्स्ड’ सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विसेज (सास) के फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें ग्राहक विभिन्न विक्रेताओं के विभिन्न जेनएआई मॉडलों की तुलना और मूल्यांकन कर सकते हैं, वास्तविक समय में विभिन्न मॉडलों के साथ प्रयोग कर सकते हैं और लागत पैरामीटर भी प्राप्त कर सकते हैं।

कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर पिछली तीन तिमाहियों से काम चल रहा है और अब तक करीब 100 ग्राहक इसे देख चुके हैं। आरंभिक टेस्टिंग चरण में, टीसीएस अपने कई बड़े ग्राहकों के लिए इस पावरफुल टूल का लाभ पहले ही उठा चुकी है।

टीसीएस के मुख्य तकनीक

अधिकारी हैरिक विन ने कहा कि जेनएआई अभी भी एक विकसित हो रही तकनीक है और इसकी कार्य प्रणाली भी विकसित हो रही है और इसलिए यह प्लेटफॉर्म कंपनियों को उनकी एआई यात्रा में मददगार है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि 2024 और उसके बाद इस पर ध्यान दिया जाएगा कि जेनएआई किस तरह से व्यावसायिक मूल्य और दायरा बढ़ा सकता है।

हालांकि यह कहना जितना आसान है, उतना करना आसान नहीं है। यह पता लगाना कि किस व्यावसायिक समस्या का समाधान किया जाना चाहिए तथा उसे हल करने के लिए किस तकनीक की आवश्यकता है, एक बड़ा और जटिल निर्णय है। इसके अलावा समाधान भी जवाबदेह होना चाहिए।’ विश्लेषकों का मानना है कि इससे टीसीएस को बाजार में अपनी पेशकशों में विविधता लाने में मदद मिलेगी।

First Published : June 7, 2024 | 10:27 PM IST