सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजों की घोषणा की है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में टीसीएस का शुद्घ मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 7.18 फीसदी बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 8,118 करोड़ रुपये का शुद्घ मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर टीसीएस का शुद्घ मुनाफा 16.4 फीसदी बढ़ा है। सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को 7,475 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बाजार ने तीसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 3 से 8 फीसदी के दायरे में बढऩे का अनुमान लगाया था। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने शुद्घ मुनाफे में 5.7 फीसदी वृद्घि का अनुमान जताया था।
समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस की आय सालाना आधार पर 5.42 फीसदी बढ़कर 42,015 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 4.68 फीसदी बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमााही में कंपनी की आय 39,854 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह सितंबर 2020 तिमाही में टीसीएस की आय 40,135 करोड़ रुपये रही थी।
स्थिर मुद्रा के आधार पर कंपनी की आय तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी और सालाना आधार पर 0.4 फीसदी बढ़ी है। डॉलर मद में टीसीएस की आय 5.1 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि आम तौर पर कमजोर मानी जाने वाली तिमाही में टीसीएस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। तीसरी तिमाही के नतीजे पिछले 9 साल की तीसरी तिमाही में सबसे बेहतर रहे हैं।
टीसीएस ने तीसरी तिमाही में प्रति शेयर 6 रुपये के अंतरिम लाभांश देनेे की घोषणा की है। लाभांश भुगतान के लिए टीसीएस ने 16 जनवरी की रिकॉर्ड तिथि तय की है।
तीसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘ग्राहकों की अच्छी मांग और पहले किए गए सौदों से मजबूत राजस्व मिलने से आमतौर पर कमजोर रहने वाली तिमाही में कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है। हमने उत्साहजनक नतीजों के साथ नए साल में प्रवेश किया है, जिससे हमारा आत्मविश्वास और बढ़ेगा। अच्छी ऑर्डर बुक और सौदों को देखते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।’
परिचालन मोर्चे पर कंपनी का एबिटा तिमाही आधार पर 6.4 फीसदी बढ़कर 11,184 करोड़ रुपये रहा और परिचालन मार्जिन इस दौरान 1.6 फीसदी बढ़कर 26.6 फीसदी पहुंच गया। दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्घ मार्जिन 20.7 फीसदी रहा।
टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी वी रामकृष्णन ने कहा, ‘सभी क्षेत्रों में मजबूत वृद्घि और हमारे एसबीडब्ल्यूएस मॉडल से परिचालन लाभ ने हमें पिछले पांच साल के दौरान दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा परिचालन मार्जिन दर्ज करने में मदद मिली है। इस दौरान कंपनी ने कर्मचारियों को वेतन वृद्घि का भी लाभ दिया है।’ 31 दिसंबर, 2020 में तक टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 4,69 लाख थी और इस दौरान कर्मचारियों की कंपनी छोडऩे की दर सबसे कम 7.6 फीसदी रही।
दिसंबर तिमाही में कंपनी ने सभी कारोबार में वृद्घि दर्ज की है। बीएफएसआई में इसका राजस्व 5.2 फीसदी बढ़ा और तकनीक एवं सेवा कारोबार की आय में 2.4 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई। उत्तर अमेरिका में कंपनी के कारोबार की आय में 3.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। भारतीय कारोबार में 18.1 फीसदी और ब्रिटेन में 4.5 फीसदी वृद्घि दर्ज की गई।
टीसीएस का शेयर बीएसई पर 2.89 फीसदी बढ़त के साथ 3,120.35 रुपये पर बंद हुआ।
