टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस वित्त वर्ष 2021 की समाप्ति टोनी फर्नांडिस की एयरएशिया बेरहाद से एयर एशिया की हिस्सेदारी, टाटा पावर के रक्षा कारोबार के अधिग्रहण और भारत सरकार से टाटा कम्युनिकेशंस की अतिरिक्त हिस्सेदारी की खरीद के साथ कर रही है।
एक सहायक कंपनी के जरिये ऑनलाइन ग्रोसरी रिटेलर बिग बास्केट की 1.2 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का अधिग्रहण हो रहा है, लेकिन जानकारों का कहना है कि अधिग्रहण से टाटा संस को प्रमुख सहायकों में अपनी हिस्सेदारी को एकीकृत करने और वित्तीय सेवाओं व बुनियादी ढांचा जैसे अहम क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के अलावा टाटा संस, टाटा टेलीसर्विसेज व टाटा कैपिटल को बकाया चुकाने में भी मदद कर रही है क्योंंकि दोनों सहायक फर्मों के लिए वित्त वर्ष के आखिर की समयसीमा पास आ रही है। ज्यादातर निवेश 6,127 करोड़ रुपये के लाभांश से हो रहा है, जो उसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से मिला है। आंकड़ों के मुताबिक, टाटा संस ने मौजूदा वित्त वर्ष में एयर एशिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 3.76 करोड़ डॉलर चुकाए और टाटा पावर के रक्षा कारोबार को खरीदने में 14.45 करोड़ डॉलर चुकाए। 3,400 करोड़ रुपये का भुगतान कर टाटा संस ने टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी में 10 फीसदी का इजाफा किया। साल 2017 में एन चंद्रशेखरन के चेयरमैन बनने के बाद समूह की होल्डिंग कंपनी ने अपने समूह की फर्मों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, लेकिन इसमें मौजूदा वित्त वर्ष में ही तेजी आई। वित्त वर्ष के दौरान टाटा संस ने कॉफी शृंखला कैफे कॉफी डे एंटरप्राइजेज और कॉफी एस्टेट का अधिग्रहण दिवंगत प्रवर्तक से की थी, लेकिन मूल्यांकन पर बात अटक गई। बैंकरों ने कहा कि टाटा संस को अपनी सहायक टाटा टेली के ऊपर भारत सरकार का 10 फीसदी एजीआर बकाया भी इस महीने के आखिर में चुकाना है क्योंंकि सर्वोच्च न्यायालय ने इस संबंध में फैसला दिया है। दूसरी ओर, उसे अपनी वित्तीय सेवा कारोबार को भी अतिरिक्त रकम देनी होगी। वित्त वर्ष 2019 के दौरान टाटा कैपिटल को मूल कंपनी टाटा संस लिमिटेड से 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली। दिसंबर 2019 में टाटा संस ने टीसीएल में 1,000 करोड़ रुपये की इक्विटी लगाई, वहीं इस वित्त वर्ष में भी अतिरिक्त फंडों का निवेश किया गया है।
एक बैंकर ने कहा, बुनियादी ढांचा व रियल एस्टेट कंपनियों को भी अतिरिक्त रकम की दरकार थी। टाटा संस ने 30 जून, 2020 तक टाटा रियल्टी में 2,375 करोड़ रुपये का निवेश किया, वहीं बुनियादी ढांचा पर वित्त वर्ष 2020 में 1,200 करोड़ रुपये लगाए।
