facebookmetapixel
तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!

टाटा ने कहा आयुर्वेद जगत को हैलो

Last Updated- December 05, 2022 | 10:43 PM IST

परंपरागत आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति अब टाटा को भी भाने लगी है।


दरअसल, कंपनी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और फाउंडेशन फॉर रिवाइटलाइजेशन ऑफ लोकल हेल्थ टे्रडिशंस (एफआरएलएचटी) के सहयोग से इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ आयुर्वेद इंटीग्रेटेड मेडिसिन (आईआईएआईएम) खोलने की योजना बना रही है। यह देश में अपने तरह का पहला संस्थान होगा।


एफआरएलएचटी की ओर से तैयार की गई इस योजना का मकसद भारतीय प्रबंधन संस्थान और इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस की तर्ज पर कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक, स्नातक, फिजियोथेरेपिस्ट और योग विशेषज्ञ उपलब्ध कराना है। खास बात यह कि संस्थान में शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लंबी अवधि वाले कोर्स भी कराए जाएंगे।


बेंगलुरु के समीप येलाहंका में करीब 64 करोड रुपये की लागत से आईआईएआईएम के साथ-साथ 100 बिस्तर क्षमता वाला एक आयुर्वेद और योग अस्पताल खोला जाना है, जिसे 2009 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


एफआरएलएचटी के संयुक्त निदेशक डॉ. जी. जी. गंगाधरन ने कहा कि टाटा ग्रुप के सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट ने इस परियोजना के लिए 34 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। शेष राशि डीएसटी की ओर से मुहैया कराई जाएगी। गंगाधरन ने बताया कि देशभर के करीब 310 आयुर्वेदिक कॉलेजों से सालाना 15,000 स्नातक निकलते हैं।

First Published - April 21, 2008 | 1:01 AM IST

संबंधित पोस्ट