कंपनियां

Tata Power को भारत में सोलर प्रोजेक्ट के लिए MUFG से 450 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा मिली

Published by
भाषा
Last Updated- December 23, 2022 | 3:32 PM IST

टाटा पावर ने शुक्रवार को कहा कि उसे जापान के एमयूएफजी बैंक से अपनी सौर परियोजनाओं के लिए 450 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला है।

कंपनी ने बयान में कहा कि टिकाऊ व्यापार वित्त सुविधा के तहत मिला यह ऋण टीपी किरनाली लिमिटेड (टीपीकेएल) के तहत दो सौर परियोजनाओं के लिए है। महाराष्ट्र के परथुर में 100 मेगावॉट और गुजरात के मेसांका में 120 मेगावॉट क्षमता वाली परियोजनाएं हैं।

टीपीकेएल, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। एमयूएफजी की तरफ से भारत में किसी पहली परियोजना को टिकाऊ व्यापार वित्त सुविधा दी गई है। इसका इस्तेमाल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाएगा।

एमयूएफजी इंडिया के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक जोशी ने कहा कि यह सौदा इस क्षेत्र में एमयूएफजी को पयार्वरणीय, सामाजिक एवं संचालन (ईएसजी) गतिविधियों के एक पसंदीदा वित्तपोषक के तौर पर स्थापित करेगा।

First Published : December 23, 2022 | 3:32 PM IST