facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

टाटा मोटर्स ने पहली तिमाही में मजबूत मुनाफा किया दर्ज, आय 42 फीसदी बढ़ी

Tata Motors Q1 results कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी का कुल एबिटा 177 फीसदी बढ़कर 14,700 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- July 25, 2023 | 10:29 PM IST
Tata Motors

प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3,202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया है। इस दौरान उसकी आय एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 42 फीसदी बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स को 5,006 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय जनवरी-मार्च के मुकाबले 3.4 फीसदी घटकर 1.05 लाख करोड़ रुपये रह गई। कर पश्चात लाभ (पीएटी) में भी 41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग ने कंपनी की आय 1.01 लाख करोड़ रुपये और
करोपरांत लाभ 2,552 करोड़ रहने का अनुमान लगाया था।

टाटा मोटर्स का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर आज 2 फीसदी की बढ़त के साथ 641.8 रुपये पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स ने अपना डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स (डीवीआर) अथवा ए-शेयर प्रोग्राम बंद होने का ऐलान भी आज ही किया।

टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी पीवी बालाजी ने कहा कि इस साल 38,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया जाएगा, जिसमें 3 अरब पाउंड जगुआर-लैंडरोवर (जेएलआर) के लिए और 8,000 करोड़ रुपये टाटा मोटर्स के लिए रखे गए हैं।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान कंपनी का कुल एबिटा 177 फीसदी बढ़कर 14,700 करोड़ रुपये हो गया। इससे जेएलआर और वा​णि​ज्यिक वाहन कारोबार में सुधार तथा यात्री वाहन कारोबार में ​स्थिरता का संकेत मिलता है।

अप्रैल-जून में जेएलआर की आय एक साल पहले की समान अव​धि के मुकाबले 57 फीसदी बढ़कर 6.9 अरब पाउंड हो गई। मगर जनवरी-मार्च के मुकाबले इसकी आय में मामूली गिरावट आई। जेएलआर का मुक्त नकदी प्रवाह 45.1 करोड़ पाउंड रहा, जो अब तक किसी एक तिमाही का सबसे अ​धिक नकदी प्रवाह है।

कंपनी ने कहा, ‘दूसरी तिमाही में उत्पादन और नकदी प्रवाह पहली तिमाही के मुकाबले कम रह सकता है, जिसकी वजह सालाना रखरखाव के लिए कारखाने की बंदी होगी। मगर थोक बिक्री और मुनाफा कमाने की क्षमता पिछली तिमाहियों जैसी ही रहेगी।’ जेएलआर को 1.85 लाख वाहनों के ऑर्डर मिले हैं। वा​णि​ज्यिक वाहन कारोबार की बात करें तो बीएस6 के दूसरे चरण के कारण तिमाही के दौरान अप्रैल-जून 2022 से 15 फीसदी कम वाहन बिके।

तिमाही के दौरान वा​णि​ज्यिक वाहन इकाई की आय 4.4 फीसदी बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये हो गई। मगर जनवरी-मार्च तिमाही से 19 फीसदी कम आय मिली। तिमाही के दौरान कंपनी ने देसी वा​​​णि​ज्यिक वाहन बाजार में अपनी 39 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी। टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘व्यापक बदलाव के कारण तिमाही के आरंभ में कम वाहन उपलब्ध रहने का कुछ असर पड़ा मगर उसके बाद प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ।’

First Published - July 25, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट