कंपनियां

Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचा

टाटा मोटर्स की आय 6 फीसदी बढ़कर 18,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17,402 करोड़ रुपये थी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 13, 2025 | 6:03 PM IST

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही 867 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 498 करोड़ का मुनाफा हुआ था। यानी कंपनी का प्रॉफिट इस बार घाटे में बदल गया है।

हालांकि, कंपनी की कमाई (Revenue from Operations) में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स की आय 6 फीसदी बढ़कर 18,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17,402 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा है कि यह नुकसान कई कारणों से हुआ है, जिनमें लागत में बढ़ोतरी, कुछ बाजारों में मांग में कमी और मुद्रा उतार-चढ़ाव शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों और नई लॉन्चिंग के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने की कोशिश करेगी।

First Published : November 13, 2025 | 5:58 PM IST