facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

Tata Motors की ग्लोबल थोक बिक्री 7% बढ़ी, दूसरी तिमाही में कंपनी ने बेचे 3,42,276 वाहन

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और टाटा देवू रेंज की 1,06,620 गाड़ियां बिकीं।

Last Updated- October 06, 2023 | 11:20 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़ गई। इस दौरान कंपनी ने मुख्य रूप से जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में वृद्धि की वजह से 3,42,276 गाड़ियां बेचीं। क्रमिक आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,22,159 गाड़िया बेची थीं। इसकी तुलना कंपनी ने वैश्विक थोक बिक्री में 6.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

जेएलआर की वैश्विक थोक बिक्री 96,817 गाड़ियों की थी थी, जो चेरी जेएलआर जेवी की बिक्री को छोड़कर 29 फीसदी अधिक थी। इसमें से तिमाही के दौरान जगुआर की थोक बिक्री 13,560 गाड़ियों की रही, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री 83,257 इकाई रही। पिछली तिमाही के मुकाबले जेएलआर की थोक बिक्री वित्त वर्ष पहली तिमाही के 93,252 से थोड़ी बढ़ी।

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन और टाटा देवू रेंज की 1,06,620 गाड़ियां बिकीं। यह पिछले साल की समान अवधि से 3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, यात्री वाहनों की बिक्री 3 फीसदी कम हो गई। इस दौरान 1,38,929 गाड़ियां बिकीं।

पिछली तिमाही में वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट आई थी और कंपनी ने वहां से रफ्तार पकड़ी। पिछली तिमाही के मुकाबले वैश्विक वाणिज्यिक थोक वाहनों की बिक्री में 57 फीसदी का इजाफा हुआ।

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 1,40,450 गाड़ियों की हो घई थी। दूसरी तिमाही में भारत में यात्री वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई क्योंकि उपयोगिता वाहन (यूवी) की बिक्री में गिरावट देखी गई।

घरेलू बाजार में नेक्सन और पंच की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब 5 फीसदी कम रही। इसकी तुलना में जुलाई से सितंबर तिमाही में हैरियर और सफारी की बिक्री 45 फीसदी कम रही।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में नेक्सन का नया संस्करण (फेस लिफ्ट) पेश किया और धीरे-धीरे अपने पुराने मॉडल के उत्पादन कम किया। इससे संख्या पर असर पड़ा। कंपनी हैरियर का फेस-लिफ्ट संस्करण लाने की भी योजना बना रहा है।

First Published - October 6, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट