facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Tata Motors से समूह की वित्तीय सेहत को दम, FY24 में मुनाफे में 35 फीसदी की वृद्धि

हाल के वर्षों में मुनाफा वृद्धि की रफ्तार तेज रहने से समूह का बैलेंस शीट अनुपात और शेयरधारकों की इ​क्विटी सहित कुल निवेश की गई पूंजी पर रिटर्न में भी सुधार हुआ है।

Last Updated- July 01, 2024 | 10:04 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी से वित्त वर्ष 2024 में टाटा समूह की कंपनियों का शुद्ध मुनाफा दो अंक में बढ़ा है। इसके साथ ही समूह का बैलेंस शीट अनुपात सुधरकर 18 साल में सबसे मजबूत हो गया है। समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में 34.9 फीसदी बढ़कर 89,766 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 66,526 करोड़ रुपये था।

पिछले 5 साल में टाटा समूह का कुल शुद्ध मुनाफा सालाना 15.9 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ा है जबकि वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2019 के बीच समूह के मुनाफे में सालाना 3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। वित्त वर्ष 2009 से 2014 के दौरान टाटा समूह की कंपनियों का कुल मुनाफा सालाना 23.5 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ा था।

बीते 5 साल में टाटा समूह की शुद्ध बिक्री सालाना 9.2 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ी है और वित्त वर्ष 2014-19 के दौरान बिक्री 4.5 फीसदी बढ़ी थी। हालांकि वित्त वर्ष 2009-14 के दौरान समूह की कंपनियों की शुद्ध बिक्री सालाना 13.1 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ी थी।

हाल के वर्षों में मुनाफा वृद्धि की रफ्तार तेज रहने से समूह का बैलेंस शीट अनुपात और शेयरधारकों की इ​क्विटी सहित कुल निवेश की गई पूंजी पर रिटर्न में भी सुधार हुआ है।

वित्त वर्ष 2024 में समूह का कुल कर्ज और इ​क्विटी अनुपात सुधरकर वित्त वर्ष 2006 के बाद सबसे कम 0.83 गुना हो गया, जो इससे पिछले साल 0.98 गुना था। वित्त वर्ष 2009 के अंत में यह अनुपात सबसे ज्यादा 1.7 गुना था।

वित्त वर्ष 2024 के अंत में समूह की कंपनियों का कुल कर्ज सालाना आधार पर 4.4 फीसदी घटकर 3.2 लाख करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 में 3.49 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020 के अंत में समूह की कंपनियों पर सबसे ज्यादा 3.49 लाख करोड़ रुपये की उधारी थी।

नेटवर्थ पर समूह का रिटर्न जिसे इ​क्विटी पर रिटर्न भी कहा जाता है, वह वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 22.2 फीसदी हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 19.6 फीसदी था और वित्त वर्ष 2022 के सर्वाधिक 22.3 फीसदी से मामूली कम है।

इसी तरह पिछले वित्त वर्ष में समूह का संप​त्ति पर रिटर्न भी बढ़कर 10.4 फीसदी हो गया, जो वित्त वर्ष 2011 में सबसे अ​धिक है। वित्त वर्ष 2023 में संपत्ति पर रिटर्न 8.8 फीसदी था। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2009 से 13 के दौरान समूह का संपत्ति पर रिटर्न औसतन 6.2 फीसदी था। वित्त वर्ष 2024 में समूह की कंपनियों की कुल परिसंप​त्तियां 5.1 फीसदी बढ़कर 8.21 लाख करोड़ रुपये हो गईं जो वित्त वर्ष 2023 में 7.81 लाख करोड़ रुपये थीं। समूह का पूंजीगत खर्च 7.7 फीसदी बढ़कर 5.15 लाख करोड़ रुपये रहा, जो तीन साल में सबसे तेजी से बढ़ा है।

समूह की वित्तीय सेहत में सुधार टाटा मोटर्स की बदौलत आई है, जो वित्त वर्ष 2024 में आय के लिहाज से समूह की सबसे बड़ी और मुनाफे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के दूसरी बड़ी कंपनी बन गई।

वित्त वर्ष 2024 में टाटा मोटर्स का कुल शुद्ध मुनाफा 1,200 फीसदी बढ़कर 32,203 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 2,351 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष में समूह के कुल मुनाफे में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 36 फीसदी रही जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसकी हिस्सेदारी महज 3.5 फीसदी थी।

हालांकि मुनाफे के मामले में टीसीएस समूह में शीर्ष पर है और वित्त वर्ष 2024 में टाटा समूह के कुल मुनाफे में इसका योगदान 51.9 फीसदी का रहा जो वित्त वर्ष 2023 के 63.4 फीसदी से कम है। पिछले वित्त वर्ष में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 10.6 फीसदी बढ़कर 46,620 करोड़ रुपये रहा।

First Published - July 1, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट