facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Tata Group, Disney से टाटा प्ले में खरीदेगी 30% हिस्सा, $1 बिलियन में हुई डील!

सूत्रों के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने डिज्नी से 29.8% हिस्सा खरीदने के बाद इस टीवी प्लेटफॉर्म का पूरा नियंत्रण ले लिया है।

Last Updated- May 23, 2024 | 12:03 AM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

वाल्ट डिज़नी कंपनी ने भारत में अपने टीवी चैनल (Tata Play) के एक छोटे हिस्से को टाटा ग्रुप को बेचने का फैसला किया है। ऐसा करने से डिज़नी भारत में अपने बाकी बिजनेस को मुकेश अंबानी की मीडिया कंपनी के साथ मर्जर करने में फोकस कर पाएगी।

इस डील में, टाटा प्ले लिमिटेड की कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर लगाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने डिज्नी से 29.8% हिस्सा खरीदने के बाद इस टीवी प्लेटफॉर्म का पूरा नियंत्रण ले लिया है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब भारत का मीडिया जगत बड़े बदलाव से गुजर रहा है।

फरवरी के अंत में डिजनी ने एक बाइंडिंग एग्रीमेंट पर साइन किया था, जिसके तहत उसकी भारतीय इकाई का विलय Viacom 18 Media Pvt के साथ किया जाएगा। इस तरह से Viacom 18 Media Pvt 8.5 बिलियन डॉलर की एक मनोरंजन कंपनी बन जाएगी, जिसके 75 करोड़ दर्शक होंगे और यह दुनिया के इस घनी आबादी वाले देश में इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाएगी।

टाटा प्ले की शुरुआत 2001 में टाटा ग्रुप और TFCF कॉर्प (पहले ट्वेंटी-फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के नाम से जानी जाती थी) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी। यह कंपनी सेट-टॉप बॉक्स के जरिए टीवी दिखाने और अपने ऐप के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग दोनों की सुविधा देती है। टाटा संस की वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में इसके 2 करोड़ 30 लाख कनेक्शन हैं। टाटा प्ले ने 2022 में गुप्त रूप से भारत में ही शेयर बाजार में उतरने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक इसकी लिस्टिंग नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में टाटा ग्रुप ने टेमासेक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा खरीदकर टाटा प्ले में अपनी हिस्सेदारी को 70% से थोड़ा ज्यादा कर लिया। टेमासेक ने अपनी वेबसाइट के अनुसार, सबसे पहले 2007 में टाटा स्काई (जैसा कि उस वक्त इसे जाना जाता था) में निवेश किया था। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - May 22, 2024 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट