facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Tata Group की कंपनी तमिलनाडु में करेगी 12082 करोड़ रुपये का निवेश, 45 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Tata Group की एक और कंपनी Tata Power तमिलनाडु में अगले पांच से सात वर्षों में 10 गीगावॉट वाली सौर और पवन ऊर्जा इकाई लगाएगी।

Last Updated- January 10, 2024 | 5:39 PM IST
Tata Sons becomes debt free for the first time in 18 years, paving the way for investment in new areas 18 साल में पहली बार Tata Sons बनी कर्ज मुक्त, नए क्षेत्रों में निवेश का रास्ता साफ

Tata Group की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते के तहत राज्य में 12,082 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इस समझौते पर चेन्नई में तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के दौरान साइन किये गए। इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन 7 जनवरी को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया।

इस निवेश से 40,500 लोगों को मिलेगा रोजगार

तमिलनाडु सरकार ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के दौरान कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल फोन असेंबली ऑपरेशन के लिए 12,080 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक के इस निवेश से राज्य में 40,500 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है।

इन्वेस्टर्स मीट के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि राज्य में निवेश का एक महत्वपूर्ण प्रवाह देखा जा रहा है। तमिलनाडु सरकार ने जेएसडब्ल्यू रिन्यूएबल, टीवीएस ग्रुप और मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक के साथ क्रमशः 12,000 करोड़ रुपये, 5,000 करोड़ रुपये और 6,180 करोड़ रुपये के प्रमुख निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Tata Power भी तमिलनाडु में करेगी 70,000 करोड़ रुपये का निवेश

इसके अलावा टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Power तमिलनाडु में अगले पांच से सात वर्षों में 10 गीगावॉट वाली सौर और पवन ऊर्जा इकाई लगाएगी और इस पर 70,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। किसी भी राज्य में यह टाटा पावर का अब तक का सबसे बड़ा एकल निवेश हो सकता है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में 70,000 करोड़ रुपये लगाएगी Tata Power, लाएगी सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट

इसकी औपचारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है। उस दिन राज्य सरकार और टाटा पावर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। यह निवेश 4.3 गीगावॉट सोलर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण केंद्र के अतिरिक्त होगा जो कंपनी तिरुवेनवेली में लगा रही है।

Pegatron और Hyundai भी करेंगी निवेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल (Apple) के ताइवान आपूर्तिकर्ता पेगाट्रॉन द्वारा भी उत्पादन बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की उम्मीद है।

इसके अलावा, हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करना की इच्छा जताई है और इसमें से निवेश का एक हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी और कार विनिर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा।

First Published - January 8, 2024 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट