Tata Consumer Products Q4 Results:टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 26.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 212.26 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी के मुनाफे में मर्जर की लागत, अधिग्रहण, असेट राइट-डाउन और वित्तीय साधनों पर उचित मूल्य हानि से संबंधित असाधारण वस्तुओं के प्रभाव के चलते कमी आई है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट कमाया था।
इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेट रेवेन्यू 3,618.73 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 3,926.94 करोड़ हो गया।