कंपनियां

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने बंद की बिसलेरी अधिग्रहण की बात, 7,000 करोड़ रुपये में होना था सौदा

पिछले नवंबर में ब्रांड के मालिक रमेश चौहान ने 7-8 महीने में सौदा पूरा होने की जताई थी उम्मीद

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- March 17, 2023 | 10:02 PM IST

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (TCPL) ने अब बिसलेरी इंटरनैशनल के साथ उसके संभावित सौदे की बातचीत बंद कर दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि कंपनी इस मामले में कोई निश्चित समझौता या बाध्यकारी प्रतिबद्धता नहीं की है।

पिछले नवंबर में ब्रांड के मालिक रमेश चौहान ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा था कि वह TCPL के साथ कंपनी में 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें यह सौदा सात से आठ महीने में होने की उम्मीद है।

बिसलेरी मूल रूप से फेलिस बिसलेरी द्वारा स्थापित इटली की एक फर्म थी। इसने वर्ष 1965 में अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड के साथ मुंबई में प्रवेश किया था। बाजार की जानकारी के मुताबिक चार साल बाद रमेश चौहान और उनके भाइयों ने इसे चार लाख रुपये में खरीद लिया था।

वर्तमान में इसके 122 से अधिक सुचारू संयंत्र हैं और भारत तथा पड़ोसी देशों में 4,500 वितरक हैं। वित्त वर्ष 22 में TCPL को परिचालन से 12,425 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वित्त वर्ष 22 में बिसलेरी की बिक्री 2,500 करोड़ रुपये रहने तथा 200 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित करने की संभावना है।

First Published : March 17, 2023 | 8:52 PM IST