टाटा कम्युनिकेशंस की सहायक इकाई ने अपनी ग्राहक वोडाफोन आइडिया को टर्मिनेशन नोटिस भेजा है। टाटा समूह की फर्म ने समय पर भुगतान नहीं किए जाने की वजह से वोडाफोन आइडिया को यह नोटिस भेजा है। दूरसंचार कंपनी का नाम लिए बगैर टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह ‘ग्राहक’ के साथ अनुबंध समाप्त करने की तैयारी कर रही है।
स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में, टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा है कि ग्राहक से वसूली जाने वाली राशि दिसंबर 2023 तक 221.19 करोड़ रुपये थी। वोडाफोन आइडिया पर बकाया पिछले साल मार्च के 171.5 करोड़ रुपये से बढ़ गया है। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 तक ग्राहक पर बड़ी राशि बकाया थी।
टाटा कम्युनिकेशंस ने दिसंबर तिमाही परिणाम के लिए एक रिपोर्ट में कहा कि ग्राहक ने सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के लिए अपने घोषित गैर-लेखा परिणाम में अपना परिचालन मौजूदा क्षमता के साथ बरकरार रखने की इच्छा जताई थी। ग्राहक ने जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कोष जुटाने, ऋणदाताओं के साथ सफल बातचीत के आधार पर यह भुगतान करने को कहा था।
टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा, ‘इसके अलावा, परिणामों में कहा गया है कि 30 सितंबर, 2023 तक, संबद्ध ग्राहक ने अपने उधारदाताओं/बैंकों और वित्तीय संस्थानों को देय अपने सभी ऋण देनदारियों को ब्याज सहित पूरा कर लिया है और अपने कुछ संविदात्मक दायित्वों को पूरा करने के लिए विस्तारित क्रेडिट अवधि का उपयोग किया है।’
ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की वीआईएल में 32.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि एबीजी का हिस्सा 18.07 प्रतिशत है। वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार को 15 रुपये पर सपाट बंद हुआ। वोडाफोन आइडिया के एक अधिकारी ने कहा है, ‘कंपनी ने कहा है कि उसने अपने स्वयं के आकलन के आधार पर समझौते को समाप्त करने का निर्णय लिया है।’