facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

टाटा कम्युनिकेशंस ने वोडाफोन आइडिया को भेजा नोटिस

Tata समूह की फर्म ने समय पर भुगतान नहीं किए जाने की वजह से VI को यह नोटिस भेजा है।

Last Updated- January 18, 2024 | 11:31 PM IST
vodafone idea

टाटा कम्युनिकेशंस की सहायक इकाई ने अपनी ग्राहक वोडाफोन आइडिया को टर्मिनेशन नोटिस भेजा है। टाटा समूह की फर्म ने समय पर भुगतान नहीं किए जाने की वजह से वोडाफोन आइडिया को यह नोटिस भेजा है। दूरसंचार कंपनी का नाम लिए बगैर टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह ‘ग्राहक’ के साथ अनुबंध समाप्त करने की तैयारी कर रही है।

स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में, टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा है कि ग्राहक से वसूली जाने वाली रा​शि दिसंबर 2023 तक 221.19 करोड़ रुपये ​थी। वोडाफोन आइडिया पर बकाया पिछले साल मार्च के 171.5 करोड़ रुपये से बढ़ गया है। कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 तक ग्राहक पर बड़ी रा​​शि बकाया थी।

टाटा कम्युनिकेशंस ने दिसंबर तिमाही परिणाम के लिए एक रिपोर्ट में कहा कि ग्राहक ने ​सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही के लिए अपने घो​षित गैर-लेखा परिणाम में अपना परिचालन मौजूदा क्षमता के साथ बरकरार रखने की इच्छा जताई थी। ग्राहक ने जरूरत पड़ने पर अति​रिक्त कोष जुटाने, ऋणदाताओं के साथ सफल बातचीत के आधार पर यह भुगतान करने को कहा था।

टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा, ‘इसके अलावा, परिणामों में कहा गया है कि 30 सितंबर, 2023 तक, संबद्ध ग्राहक ने अपने उधारदाताओं/बैंकों और वित्तीय संस्थानों को देय अपने सभी ऋण देनदारियों को ब्याज सहित पूरा कर लिया है और अपने कुछ संविदात्मक दायित्वों को पूरा करने के लिए विस्तारित क्रेडिट अवधि का उपयोग किया है।’

ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की वीआईएल में 32.29 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि एबीजी का हिस्सा 18.07 प्रतिशत है। वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार को 15 रुपये पर सपाट बंद हुआ। वोडाफोन आइडिया के एक अ​धिकारी ने कहा है, ‘कंपनी ने कहा है कि उसने अपने स्वयं के आकलन के आधार पर समझौते को समाप्त करने का निर्णय लिया है।’

First Published - January 18, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट