कंपनियां

Tata-bisleri Deal: बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी में टाटा ग्रुप खरीदेगी हिस्सेदारी, बिसलेरी संग बात जारी

Published by
शार्लीन डिसूजा
Last Updated- March 01, 2023 | 11:35 PM IST

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) अब भी पीने का पानी बेचने वाली कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बिसलेरी इंटरनैशनल के साथ बातचीत कर रही है। दैनिक उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

टाटा कंज्यूमर ने कहा कि वह बिसलेरी इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड सहित कई पक्षों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा आधार पर अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन कर रही है।

बयान में कहा गया है कि इस तरह की कोई भी आवश्यकता होने पर कंपनी उचित घोषणाएं/खुलासा करेगी। फिलहाल इस संबंध में और कोई जानकारी प्रदान करने के लिए नहीं है।

पिछले नवंबर में चौहान ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि वह कंपनी में 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी बेचने के लिए टीसीपीएल के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह सौदा सात से आठ महीने में पूरा हो जाएगा।

बिसलेरी मूल रूप से इतालवी कंपनी थी, जिसे फेलिस बिसलेरी ने स्थापित किया था। इसने 1965 में अपने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर ब्रांड के साथ मुंबई में प्रवेश किया थी।

First Published : March 1, 2023 | 11:11 PM IST